Placeholder canvas

RR vs DC: टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यों वाली टीम इंडिया का पोस्टर लेकर मैच देखने पहुंचा फैन, फोटो वायरल

RR vs DC: एक तरफ दर्शकों के सिर पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है तो दूसरी तरफ अभी से ही फैंस पर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का खुमार भी चढ़ने लगा है। यह T20 वर्ल्ड कप साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अक्टूबर-नवंबर माह में खेला जाना है।

ऐसे में बीते दिन राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेले गए मुकाबले में डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 160 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

मुकाबले की खास बात यह रही की। मुकाबला देखने स्टेडियम में आए एक दर्शक ने अपने हाथ में एक पोस्टर ले रखा था जिस पर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में कौन से 15 भारतीय खिलाड़ियों को खिलाया जाना चाहिए उनके नाम लिखे थे। देखते ही देखते यह पोस्टर वायरल हो गया।

ईशान किशन को नहीं दी जगह, जडेजा को भी दिया झटका

ishan oc

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में एक दर्शक जो पोस्टर लेकर मैदान में पहुंचा था उस पोस्टर में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए Team India के खिलाड़ियों का जिक्र था जिन्हें वर्ल्ड कप के लिए मौका दिया जाना चाहिए। हालांकि उसमें टीम की अगुवाई का जिम्मा रोहित शर्मा को जरूर सौंपा गया है।

जबकि विकेटकीपर के रूप में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को जगह दी गई। यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि इस टीम में रविंद्र जडेजा और ईशान किशन को जगह नहीं मिली है। यह खिलाड़ी मौजूदा सत्र में काफी निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ इस पोस्टर में जिस Team India का जिक्र है उसमें राहुल तेवतिया और हार्दिक पांड्या को आलराउंडर के रूप में जगह दी गई है।

स्टेडियम पहुंचे फैन के पोस्टर में लिखी टीम इस प्रकार है

kartik green

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, राहुल तेवतिया, ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा।

गौरतलब है मौजूदा समय में इंडियन प्रीमियर लीग अपने आखिरी पड़ाव की तरफ धीरे-धीरे पहुंच रही है। अब तक टूर्नामेंट में 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऐसे में गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन चुकी है।

LSG vs GT

उनके अलावा लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर खड़ी है। तो वहीं, राजस्थान रॉयल्स रॉयल, चैलेंजर्स बेंगलूर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बरकरार हैं।

ये भी पढें- विराट कोहली का बुरा दौर जारी, बिना खाता खोले लौटे पवेलियन; सीजन में तीसरी बार हुए गोल्डन डक आउट