Placeholder canvas

IPL 2022: संजय मांजरेकर ने बताया, क्या दिनेश कार्तिक की Team India में वापसी होगी या नहीं?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) वर्तमान सत्र में अपने बल्ले से आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं। इसमें उन्होंने कई मुकाबलों में अहम मौकों पर टीम को जीत दिलाई।

दिनेश कार्तिक अब तक कुल 8 मुकाबले खेल कर टीम के लिए 210 रन बना चुके हैं। और उन्होंने लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के लिए काफी बेहतरीन बैटिंग की है। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए तमाम तरह की संभावनाओं को बल मिलने लगा है। जैसे कि क्या उनकी वापसी आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में हो पाएगी या नहीं।

दिनेश कार्तिक को टीम में जगह बनाने के लिए तलाशने होंगे कई सवालों के जवाब

SANJAY MANHERTEKAR
दिनेश कार्तिक वर्तमान सत्र में 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ बैटिंग कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें आस्ट्रेलिया की सर जमी पर साल 2022 में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए एक शानदार फिनिशर बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा है।

मगर अब दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने दिनेश कार्तिक को लेकर अपने बयान में कहा कि उन्हें टीम में शामिल करने से पहले कई तरह के सवालों के जवाब तलाशने होंगे।

अभी आईपीएल के अंत तक करना चाहिए इंतजार

dinesh kartik ..1

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो (ESPNcricinfo) से बातचीत के दौरान कहा, ”केवल अगर वह अपने मौजूदा फॉर्म को बनाए रखता है। मैं थोड़ा और व्यावहारिक होने जा रहा हूं। हम इस आईपीएल के लगभग आधे रास्ते में हैं। आइए लीग के अंत तक प्रतीक्षा करें और देखें कि फॉर्म अभी भी बरकरार है या नहीं। जब आप कहते हैं कि हम चाहते हैं टीम में डीके हो, तो आप एक आदमी को बाहर करना चाहते हैं।”

दिनेश कार्तिक को टीम में लाने के लिए इस बड़े खिलाड़ी को दिखाना होगा बाहर का रास्ता

dinesh kartik...2

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में आगे बताया,”लेकिन जब मैं मौजूदा खिलाड़ियों को देख रहा हूं, तो भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल है। क्योंकि वह केवल 5,6,7 स्थान पर है।

वह ऐसा व्यक्ति नहीं है जो इस क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है। इस पर विचार नहीं किया जा रहा है। मुझे लगता है। उसे ऋषभ पंत को हटाना होगा। हमें हार्दिक पांड्या बनाम दिनेश कार्तिक को देखना शुरू करना होगा। यह आसान नहीं होने वाला है।”

ये भी पढ़ें- IPL 2022: विराट कोहली और रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी, क्या टीम इंडिया की बढ़ सकती है मुश्किलें?