Placeholder canvas

IPL 2022: लखनऊ और हैदराबाद के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2022 में आज यानी कि सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) आमने-सामने होंगी।

अब तक टूर्नामेंट के 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं ऐसे में ये बारहवां मुकाबला होगा। यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

LSG ने दूसरे मुकाबले में दी थी CSK को मात

LSG WIN

एक तरफ जहां हैदराबाद को इस सत्र की पहली जीत का इंतजार है तो दूसरी तरफ 2 मुकाबले खेलकर लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम एक मैच हार और एक जीत चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 61 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

दूसरी तरफ लखनऊ की टीम ने अपना डेब्यू मुकाबला गुजरात के हाथों गंवाया था। वहीं,केएल राहुल की अगुवाई वाली सितारों से सजी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने अपने दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से मात दी थी।

SRH के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम

1 50केन विलियमसन (Kane Williamson) की अगुवाई वाली हैदराबाद सनराइजर्स की टीम अपने पहले मैच में सिर्फ़ 149 रन ही बना सकी थी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 6 विकेट खोकर 210 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। जिस के बोझ तले दबकर एसआरएस की टीम 149/7 रन ही बना पाई थी।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मुकाबले में एडन मार्क्रम ने सबसे अधिक 57 रनों की पारी खेली थी। जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 40 और रोमारियो शेफर्ड ने 24 रन बनाए थे। ऐसे में अब आज जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लखनऊ के सामने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में उतरेगी तो उसे अपनी बल्लेबाजी में अधिक सुधार करने की जरूरत महसूस होगी।

LSG और SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, आवेश खान और रवि बिश्नोई।

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड/मार्को जेनसन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन, श्रेयस गोपाल।

ये भी पढ़ें- ICC Test Rankings में हुआ बड़ा फेरबदल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को नुकसान; जानिए टॉप -10 की लिस्ट