Placeholder canvas

IPL 2022 का खिताब जीतने वाली टीम होगी मालामाल, जानिए उपविजेता से लेकर ऑरेंज-पर्पल कैप विनर को क्या मिलेगा?

IPL 2022: जिस T20 लीग का क्रिकेट फैंस लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार उस टूर्नामेंट (IPL) का आगाज हो चुका है। बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल का पहला मुकाबला खेला गया। एक तरफ जहां चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पिछले सत्र की विजेता थी तो कोलकाता की टीम साल 2021 के आईपीएल की रनर रही थी, हालांकि यह मुकाबला केकेआर के नाम रहा।

गौरतलब है कि साल 2021 के आईपीएल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को टूर्नामेंट जीतने पर 20 करोड़ की राशि प्रदान की गई थी। ऐसे में अब साल 2022 के आईपीएल को जीतने के बाद टीम को मिलने वाली राशि को लेकर फैंस अनुमान लगा रहे होंगे कि इस सत्र की विजेता टीम को कितनी इनामी राशि मिलने वाली है।

csk dhoni

 

ऐसे में हम आपको बता दें कि साल 2022 के आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली टीम को भी पिछले साल की तरह 20 करोड़ रुपए की ही इनामी राशि मिलेगी। फिलहाल विजेता टीम को मिलने वाली राशि में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दूसरी तरफ टूर्नामेंट की रनर टीम को भी पिछली बार की तरह 13 करोड़ रुपए प्रदान किए जाएंगे।

जबकि अगर बात करें प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दो टीमों की तो उन्हें भी इनामी राशि के तौर पर करोड़ों मिलने वाले हैं। टूर्नामेंट में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 7 करोड रुपए दिए जाएंगे। जबकि चौथे नंबर की टीम यानी कि क्वालीफायर वन में हारने वाली टीम को 6.5 करोड़ों रुपए दिए जाएंगे।

जानिए प्लेऑफ में जगह बनाने वाली सभी टीमों को मिलने वाली राशि

IPL

1-विजेता टीम को 20 करोड़ रुपए ।
2-विजेता टीम को 13 करोड़ों रुपए।
3-क्वालीफायर -2 में मुकाबला गंवाने वाली टीम को 7 करोड़ रुपए।
4-क्वालीफायर -1 में हारने वाली टीम को 6.5 करोड़ों रुपए।

इस खिलाड़ी को मिलेगी सबसे ज्यादा इनामी राशि

orage

टूर्नामेंट में विजेता, उपविजेता और क्वालीफायर मुकाबलों से बाहर होने वाली टीमों के अतिरिक्त खिलाड़ियों पर भी पैसों की बरसात होगी जो टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर कब्जा जमाएंगे। उन्हें भी बड़ी राशि मिलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अलग-अलग श्रेणी में खिलाड़ियों को प्राइज मनी देती है।

बात करें अगर इसमें ऑरेंज कैप, पर्पल कैप विजेता खिलाड़ी के साथ मोस्ट वैल्युएबल और इमर्जिंग प्लेयर की तो खिलाड़ियों को भी बीसीसीआई इनामी राशि देती है। बोर्ड इनामी राशि के रूप में इमर्जिंग प्लेयर को 20 लाख रुपए देती है।

आईपीएल टूर्नामेंट में विभिन्न कैटेगरी में खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि

इंडियन प्रीमियर लीग में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले खिलाड़ी को 15 लाख रुपए, पर्पल कैप विजेता को 15 लाख रुपए, सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन के विजेता को 15 लाख रुपए, क्रेकर इट सिक्सेस ऑफ द सीजन के विजेता को 12 लाख रुपए, पावरप्लेयर ऑफ द सीजन बनने वाले खिलाड़ी को 12 लाख रुपए, मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर को 12 लाख रुपए, गेमचेंजर ऑफ द सीजन के विजेता को 12 लाख रुपए और इमर्जिंग प्लेयर को 20 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर दिए जाते हैं।

अब तक खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के सभी संस्करणों में विजेता टीम को मिलने वाली पुरस्कार राशि इस प्रकार है

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में खिताब जीतने वाली टीम को 4.8 करोड़ रुपए, साल 2009 के सीजन में फाइनल जीतने वाली टीम को 6 करोड़ रुपए, साल 2010 में खिताब जीतने वाली टीम को 8 करोड़ रुपए, 2011 में खिताब जीतने वाली टीम को 10 करोड़, साल 2012 के आईपीएल में खिताब जीतने वाली टीम को 10 करोड़, साल 2013 के आईपीएल खिताब को अपने नाम करने वाली टीम को 10 करोड़,

2014 में आईपीएल की विजेता टीम को 15 करोड़ रुपए, 2015 में फाइनल जीतने वाली टीम को 15 करोड़, 2016 का खिताब अपने नाम करने वाली टीम को 20 करोड़, 2017 का आईपीएल टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 15 करोड़, 2018 का आईपीएल खिताब अपने नाम करने वाली टीम को 20 करोड़ , 2019 का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़, 2020 का आईपीएल टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 10 करोड़ और साल 2021 की चैंपियन टीम को 20 करोड़ रुपए इनामी राशि के रूप में दिए गए थे।