Placeholder canvas

कौन होगा आईपीएल 2022 में अहमदाबाद टीम का कप्तान? ये 3 खिलाड़ी है सबसे प्रबल दावेदार

आईपीएल 2022 के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं। हाल ही में रिटेंशन प्रक्रिया समाप्त हुई है। इसके बाद इस बार के आईपीएल में शामिल होने वाली दो नई टीमें 25 दिसंबर तक अपने द्वारा पहले से चुने तीन खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंप देंगी। इतना ही नहीं इसके बाद जनवरी के पहले सप्ताह में आईपीएल साल 2022 की नीलामी भी होने की संभावना है। इतना तो तय है इस बार की आईपीएल में भरपूर रोमांच मिलने वाला है।

अहमदाबाद और लखनऊ की दो नई फ्रेंचाइजी भी इस बार आईपीएल का हिस्सा होंगी। ऐसे में यह दो नई टीमें अपने लिए संभवत पहले से ही कप्तान की तलाश पूरी करने की कोशिश करेंगे। हम यहां पर कुछ खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं। जिनमें से अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी अपना कप्तान चुन सकती है।

1-हार्दिक पांड्या

1 72

हार्दिक पांड्या को इस बार रिटेंशन में मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया है। ऐसे में कयास लगाए जाने की हार्दिक पांड्या को लखनऊ और अहमदाबाद में से कोई एक फ्रेंचाइजी अपने साथ मेगा नीलामी से जोड़कर भारी-भरकम राशि देने के साथ ही उन्हें टीम की जिम्मेदारी भी दे सकती है।

मुंबई इंडियंस द्वारा हार्दिक पांड्या को रिलीज ना करने का सबसे बड़ा कारण उनकी खराब फिटनेस और चोट बनी है। जिसके चलते उन्हें मुकेश अंबानी की मालिकाना हक वाली मुंबई इंडियंस ने रिलीज किया है। ऐसे में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी की कोशिश होगी कि इस स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करके टीम की कमान सौंप दी जाए। इसके लिए अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी हार्दिक पांड्या को तगड़ी रकम भी दे सकती है।

2-श्रेयस अयर

sreyas3 tr

गौतम गंभीर के दिल्ली कैपिटल की कप्तानी छोड़ने के बाद श्रेयस अय्यर को फ्रेंचाइजी ने टीम की कप्तानी सौंपी थी। अयर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल ने साल 2020 में फाइनल तक का सफर तय किया था।

इसके बाद चोटिल होने के कारण श्रेयस अय्यर की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी जिसके बाद ऋषभ पंत ने फ्रेंचाइजी के लिए काफी अच्छा परफॉर्म किया और जब श्रेयस अय्यर चोट से उबरने के बाद खेलने के लिए टीम में शामिल हुए तो फ्रेंचाइजी ने उन्हें बतौर बल्लेबाज टीम में जगह दी।

ऐसे में श्रेयस अय्यर इस बार दिल्ली कैपिटल से अलग हो गए हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी की निगाह श्रेयस अयर को अपनी टीम में बतौर कप्तान शामिल करने पर होगी। अगर ऐसा होता है तो अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी को श्रेयस अय्यर की तगड़ी फैन फॉलोइंग का फायदा भी मिलेगा।

3-डेविड वॉर्नर

devid 16 nove warner

साल 2021 के आईपीएल में बुरी तरह फ्लॉप रहने वाले डेविड वॉर्नर के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने सत्र के आखिरी में काफी बुरा बर्ताव किया था। मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार दुबई में खेले गए आईपीएल के सेकंड हाफ में उन्हें टीम होटल में ही छोड़कर मैदान में प्रैक्टिस के लिए जाती थी।

ऐसे में आईपीएल समाप्त होने के बाद डेविड वॉर्नर ने अपने देश के लिए आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाते हुए आस्ट्रेलिया को पहली बार विश्व कप का खिताब दिलाया है। इतना ही नहीं इस बार के आईसीसी t20 विश्व कप में डेविड वॉर्नर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीतने में सफल हुए। डेविड वॉर्नर ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस बार वे सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा नहीं होंगे।

बल्कि आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी में शामिल होंगे। डेविड वॉर्नर के फॉर्म में लौटने के बाद अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में जोड़ना चाहेगी। डेविड वॉर्नरके आने के बाद अहमदाबाद की टीम को पहले ही सत्र में मजबूती मिलेगी इसमें कोई दो राय नहीं है।

इसके अलावा अहमदाबाद की टीम मेगा नीलामी से पहले ही डेविड वॉर्नर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बीसीसीआई के नियमानुसार पहल करेगी। कुछ बात बनती है तो डेविड वॉर्नर और अहमदाबाद की टीम दोनों का फ्यूचर ब्राइट होने वाला है। इतना ही नहीं अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी डेविड वॉर्नर को अपनी टीम का कप्तान भी बना सकती है।