Placeholder canvas

IPL 2022: Virat Kohli दोबारा RCB की कप्तानी संभालेंगे या नहीं, डेनियल विटोरी ने दिया बड़ा अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का कार्यक्रम सामने आने के बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के टीम प्रबंधन पर नए कप्तान के नाम की घोषणा करने का प्रेशर लगातार बढ़ता दिखाई पड़ रहा है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बीते 7 साल से आरसीबी की अगुवाई कर रहे थे, मगर उन्होंने साल 2021 के आईपीएल के बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) बतौर बल्लेबाज आरसीबी के लिए साल 2022 के आईपीएल में मैदान पर दिखाई देंगे।

आरसीबी के कई फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) को कप्तान के तौर पर दोबारा देखना चाहते हैं मगर Royal Challengers Bangalore के पूर्व कप्तान Daniel Vettori ने बड़ी बात कहते हुए टीम प्रबंधन के इरादे जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि फ्रेंचाइजी अब दूसरे विकल्पों की ओर देख रही है। यानी कि आरसीबी किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपना चाहती है।

इन खिलाड़ियों में से कोई एक हो सकता है RCB का अगला कप्तान

Royal Challengers Bengaluru ने इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा ऑक्शन 2022 में विदेशी क्रिकेटर के तौर पर फाफ डू प्लेसिस (Faf du plessis) को 7 करोड़ रुपयों में और टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को 5.50 करोड़ रुपए देकर खरीदा था।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई लीग बिग बैश में टीम की कप्तानी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भी आरसीबी के कप्तान बनने की दौड़ में शामिल है।

कहा है ऐसा भी जा रहा है कि इन तीन खिलाड़ियों में से किसी एक को फ्रेंचाइजी अपना नया कप्तान नियुक्त कर सकती है। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु आईपीएल साल 2022 में अपने अभियान की शुरुआत पंजाब किंग्स (Punjab kings) के खिलाफ 27 मार्च को मुकाबला खेलकर करेगी।

पढ़िए क्या है RCB की कप्तानी को लेकर विटोरी की राय

virat rcbआरसीबी के पूर्व कप्तान Virat kohli दोबारा टीम की कमान संभालेंगे नहीं इसको लेकर डेनियल विटोरी ने ESPN Cricinfo से कहा,“नहीं, विराट कोहली फिर से आरसीबी के कप्तान नहीं होंगे। मुझे लगता है कि यह उतना ही सरल है। मुझे नहीं लगता कि यह कभी काम करता है। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार जब कप्तान आगे बढ़ जाता है, तो उसके लिए आगे बढ़ना ही सही होता है।’

ये भी पढ़ें- IPL 2022: आईपीएल 2022 का पहला मैच किस टीम के बीच खेला जाएगा? दर्शकों की एंट्री पर बड़ा अपडेट