आईपीएल 2023 के ऑक्शन में पलट सकती है इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत, आखिरी साल रह गए थे अनसोल्ड
आईपीएल 2023 के ऑक्शन में पलट सकती है इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत, आखिरी साल रह गए थे अनसोल्ड

अगले साल शुरू होने वाले आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि शहर में किया जाना है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस मिनी ऑक्शन में 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 405 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी। जिसमें कि 4 एसोसिएशट देशों के खिलाड़ी भी शामिल है। वहीं इस मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों में से 87 खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल किया जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में कई बड़े नाम अनसोल्ड रह गए थे जिसमें की पीयूष चावला, इशांत शर्मा और अमित मिश्रा भी शामिल थे।

इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि इन तीन खिलाड़ियों को आईपीएल 2023 की मिनी ऑक्शन में कोई फ्रेंचाइजी खरीदेगी या नहीं। आइए अब हम आपको इन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

1. अमित मिश्रा

पिछले साल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे अमित मिश्रा ने अपना बेस प्राइस भी घटाकर 1.5 करोड रुपए से 50 लाख कर दिया है। बता दे कि अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अमित मिश्रा ने आईपीएल के इतिहास में 3 हैट्रिक भी ली है तथा उनके नाम कुल 166 विकेट दर्ज है।

ये भी पढ़ें- अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी टीम इंडिया, तो ICC वर्ल्ड कप 2023 जीतने की बन सकती है सबसे प्रबल दावेदार

हाल ही में सैयद मुश्ताक अली में हरियाणा की ओर से अमित मिश्रा ने अच्छा प्रदर्शन किया था सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अमित मिश्रा ने 8 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए थे।

ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अमित मिश्रा को आई पी एल 2023 के लिए अपनी टीम में शामिल कर सकती है। वही अमित मिश्रा का बेस प्राइस देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद भी उनकी ओर जा सकती है।

2. पीयूष चावला

मुंबई इंडियंस से रिलीज होने के बाद पिछले साल मेगा ऑक्शन में पीयूष चावला अनसोल्ड रहे थे बता दें कि पियूष चावला का बेस प्राइस भी 50 लाख रुपए हैं वहीं पीयूष चावला ने 165 मैचों में 157 विकेट अपने नाम किए हैं।

वही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात की ओर से पीयूष चावला ने 6 मैचों में 6.80 के इकोनॉमि से छह विकेट लिए थे। पीछले सीजन वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन कोलकाता नाइट राइडर्स में कुछ खास नहीं रहा था।

ऐसे में केकेआर पीयूष चावला को खरीद सकती है। वही सनराइजर्स हैदराबाद भी पीयूष चावला में अपनी दिलचस्पी दिखा सकती है।

3. इशांत शर्मा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का बेस प्राइस भी 50 लाख रुपए है हालाकी लिमिटेड ओवर में इशांत शर्मा काफी समय से भारतीय टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं।

वहीं अब इशांत शर्मा टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं। रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच मैच के दौरान चोटिल होने के कारण ईशांत शर्मा दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। ऐसे में इशांत शर्मा आईपीएल तक फिट हो पाते हैं या नहीं इस पर कहना मुश्किल होगा। ऐसे में इस बार इशांत शर्मा एक बार फिर अनसोल्ड रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें : आखिरी 3 ओवर में चाहिए थे 41 रन, तब ऋचा घोष ने उठाया बीड़ा, अंत तक लड़ी, फिर भी भारतीय टीम को नहीं दिला सकी जीत