Placeholder canvas

IPL Auction: गुजरात टाइटंस ने पूरा किया स्क्वायड, जानिए किन खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा; देखें लिस्ट

साल 2022 में खेले जाने वाले आईपीएल की 15वे संस्करण के लिए बेंगलुरु में बीसीसीआई द्वारा आयोजित दो दिनी मेगा नीलामी का अब समापन हो गया। इस मेगा ऑक्शन में पहली बार हिस्सा ले रही गुजरात टाइटंस की टीम ने साल 2022 के आईपीएल के लिए कुल 20 खिलाड़ी खरीदे हैं।

12 और 13 फरवरी को हुई इस मेगा नीलामी में गुजरात की फ्रेंचाइजी ने 15 इंडियन और 8 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा है। ऐसे में आइए जानते हैं गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की स्क्वायड में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।

गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की टीम द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी

Hardik Pandyaगुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की टीम सीवीसी कैपिटल की मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी है। ये फ्रेंचाइजी पहली बार आईपीएल में कदम रख रही है। और यह टीम मेगा ऑक्शन से पहले ड्राफ्ट के जरिए कुल 3 खिलाड़ी खरीद चुकी थी। जिनमें भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (15 करोड़ रुपए), राशिद खान (15करोड़ रुपए) और शुभमन गिल (8 करोड़ रुपए) शामिल हैं।

आईपीएल ऑक्शन 2022 में गुजरात टाइटंस द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

shami iplगुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन ऑक्शन के दोनों दिनों को मिलाकर कुल 17 खिलाड़ी खरीदे हैं। जिनमें लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़ रुपये), राहुल तेवतिया (9 करोड़ रुपये), मोहम्मद शमी (6.25 करोड़ रुपये), जेसन रॉय (2 करोड़ रुपये),आर साई किशोर (3 करोड़ रुपये), अभिनव सदरंगानी (2.6 करोड़ रुपये), डोमिनिक ड्रेक्स (1.10 करोड़), विजय शंकर (1.40 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

इसके अलावा यश दयाल (3.2 करोड़ रुपये), डेविड मिलर (3 करोड़ रुपये), जयंत यादव (1.70 करोड़ रुपये), रिद्धिमान साहा (1.90 करोड़ रुपये), मैथ्यू वेड (2.40 करोड़ रुपये), अल्जारी जोसेफ (2.40 करोड़ रुपये), वरुण एरॉन (50 लाख), गुरकीरत सिंह (50 लाख रुपये), नूर अहमद (30 लाख रुपये), दर्शन नालकांडे (20 लाख रुपये), प्रदीप सांगवान (20 लाख रुपये) और साई सुदर्शन (20 लाख रुपये) शामिल हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन गुजरात (Gujrat Titans) की टीम ने एक युवा खिलाडी पर करोडो की बोली लगाकर उसे अपने टीम से जोड़ा था. जिसके बाद गुजरात की टीम अब अधिक मजबूत स्थिति में नजर आने लगी है।

ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पहली बार आईपीएल खेलने जा रही गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की टीम ने नीलामी में अब तक भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (6.25), लॉकी फर्ग्युसन (10 करोड़) और जेसन रॉय (2 करोड़) को नीलामी में खरीदने के अलावा गुजरात टाइटंस की टीम ने ड्राफ्ट के जरिए हार्दिक पाण्ड्या (15 करोड़), रशीद खान (15 करोड़) और शुभमन गिल (8 करोड़) को ड्राफ्ट के जरिए टीम में जोड़ा था।

ये भी पढ़ें- IPL Auction : दिल्ली कैपिटल्स ने पूरा किया Squad, गेंदबाजी दमदार तो मिडिल ऑर्डर है कुछ ऐसा; देखें खिलाड़ियों की लिस्ट