Placeholder canvas

IPL 2022: हार्दिक की बेहतरीन कप्तानी, कोच नेहरा का प्लान, इन 5 वजह से गुजरात टाइटंस बनी चैंपियन

Gujarat Titans ने पहली बार आईपीएल खेलते हुए आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। गुजरात ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दी। ये मैच शुरू से ही गुजरात के पकड़ में दिखा।

आईपीएल के पूरे सीजन में ही Gujarat Titans का प्रदर्शन शानदार देखने को मिला। ऐसे में हम आपको उन पांच बड़े फैक्टर को बतलाने जा रहे हैं, जिनकी मदद से डेब्यू सीजन में ही Gujarat Titans की टीम चैम्पियन बन गई।

1. हार्दिक पांड्या की बेहतरीन कप्तानी

images 5 12

हार्दिक पंड्या को जब Gujarat Titans का कप्तान बनाया गया, तब कई दिग्गजों ने सवाल खड़े किए, लेकिन हार्दिक पंड्या ने अपने आलराउंडर परफॉर्मेंस के दम पर हर किसी को चुप कर दिया। न सिर्फ बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या पूरे सीजन में काफी सुलझे हुए नज़र आए। बल्कि बतौर बल्लेबाज-गेंदबाज अपने प्रदर्शन से उन्होंने टीम को लीड किया।

2. गुजरात की टीम के लगभग हर खिलाड़ी का योगदान

download 7

गुजरात की टीम ने आईपीएल में लगभग हर मैच में एक नया मैच विनर दिया है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम एकजुट हो कर खेली। राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ फाइनल मैच में भी ठीक ऐसा ही हुआ। पहले बतौर बॉलिंग यूनिट टीम ने राजस्थान को केवल 130 रन बनाने दिए। हार्दिक पांड्या ने तीन, साई किशोर ने 2 और मोहम्मद शमी, यश दयाल, राशिद खान ने 1 विकेट लिए।

उसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए भी टीम अच्छी दिखी। वृद्धिमान साहा और मैथ्यू वेड का विकेट जल्द ही गवाने के बाद, हार्दिक, शुभमन गिल और डेविड मिलर के बल्ले से रन आए। जिसकी बदौलत टीम ने जीत दर्ज की।

3. फिनिशर्स ने किया कमाल

राहुल तेवतिया और डेविड मिलर

आईपीएल 2022 के सीजन में Gujarat Titans के लिए कई मैचों में फीनिशर्स ने जीत में अहम भूमिका निभाई। फीनिशर्स में सबसे खास रहे, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया की जोड़ी, जिन्होंने कई दफा अपनी टीम को मुश्किल से निकला और जीत के मुहाने तक टीम को ले गए।

डेविड मिलर लंबे वक्त के बाद आईपीएल में चमके और ऐसा चमके कि अपनी टीम को चैम्पियन बना दिया। डेविड मिलर ने इस सीजन में 481 रन बनाए, जबकि राहुल तेवतिया ने 12 पारियों में ही 217 रन बना दिए।

4.  राशिद खान की फिरकी में उलक्षी विपक्षी टीम

rashid bowl

राशिद खान पूरे सीजन में गुजरात टाइंटस के लिए 19 विकेट हासिल किए। इसमें खास बात यह रही कि उनका इकॉनोमी रेट रहा जो 7 से भी नीचे थे। आईपीएल जैसी लीग में पूरे सीजन में ऐसा इकॉनोमी रेट काफी बेहतर है। वहीं कई मैचों में राशिद खान ने बतौर बल्लेबाज मैच जिताऊ पारी खेली। ऐसे में वो एक आलराउंडर प्लेयर के रूप में गुजरात टाइंटस के लिए सबसे अहम प्लेयर साबित हुए।

5. कोच आशीष नेहरा की प्लानिंग

images 7 7

गुजरात टाइटन्स के मुख्य कोच आशीष नेहरा की हाथ में कागज़ लिए हुए तस्वीर काफी वायरल हुई और इसी कागज ने गुजरात टाइंटस को चैंपियन बनने में काफी अहम भूमिका निभआई। आशीष नेहरा ने अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को सिर्फ एक ही मंत्र दिया और वह बिना किसी टेंशन के चिल करते हुए खेलें।

गुजरात टाइटन्स के लिए ऑक्शन में आशीष नेहरा ही मोर्चा संभाले हुए थे, बाद में गैरी कर्स्टन और उनकी जोड़ी ने कमाल कर दिया। गैरी और आशीष की जोड़ी ने गुजरात की टीम को बतौर यूनिट बहुत अच्छे से संभाला। जहां आशीष हमेशा खिलाड़ियों से बात करते नज़र आए वहीं गैरी भी बीच बीच में शांत तरीके से खिलाड़ियों को समझाते नज़र आए।

गुजरात टाइटंस की टीम में कोई बड़ा नाम नहीं था पर इन दोनो ने पूरे टीम को एकजुट करके हर एक खिलाड़ी को मैच विनर के रूप में उभारा और मौका दिया। इन दोनो की जोड़ी इस नई फ्रैंचाइजी की जीत का सबसे बड़ा कारण रहीं।

ये भी पढ़ें- GT vs RR: गुजरात टाइटंस बनी आईपीएल 15 की चैंपियन, फाइनल में राजस्थान को हराकर रच दिया इतिहास