Placeholder canvas

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले फैंस के लिए बड़ी खबर, एस श्रीसंत कर सकते हैं वापसी!

एस श्रीसंत: आईपीएल 2023 के लिए अभी से सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आगामी यानी कि दिसंबर महीने में आई पी एल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन होना है। आईपीएल की विभिन्न फ्रेंचाइजी आगामी सत्र के लिए तैयारियों में जुटी हैं।

बीसीसीआई भी अगले सत्र की रूपरेखा तैयार करने में जुटा है। आईपीएल खेलने वाली लगभग सभी टीमें अपनी कमजोरियों को दूर करने और खुद को मजबूत करने के लिए प्रयासरत हैं।

इसी क्रम में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) की टीम अपनी बोलिंग को और अधिक मजबूत करने की कोशिश में लगी हुई जबकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ऑलराउंडरों को अपने पाले में करने में जुटी हुई है। अब जब आई पी एल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन होना है तो उससे पहले एक बड़ी खबर आई है।

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत इस किरदार को निभाने के लिए दिखाई दे सकते हैं आईपीएल में

आपको बताते चलें कि मीडिया में आ रही खबरों की मानें टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (Sreesanth) आईपीएल की एक बड़ी टीम के गेंदबाजी कोच के तौर पर अपनी सेवाएं दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद टीम इंडिया को मिला जहीर खान जैसा खतरनाक गेंदबाज, अकेले दम पर मैच जिताने की रखता क्षमता

मान लीजिए कि अगर यह खबरें सच साबित होती है तो आईपीएल फैंस के लिए एक बड़ी खबर होगी। स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के बाद और आरोपों से बरी होने पिछले आईपीएल सीजन की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।

एस श्रीसंत के आईपीएल कैरियर पर एक नजर

भारत के जाने-माने पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत आईपीएल किस किस टीम के साथ गेंदबाजी कोच के तौर पर जुड़ेंगे। हालांकि, अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। श्रीसंत अपने आईपीएल करियर में कुल 44 मुकाबले खेल कर 40 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

अगर उन पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप नहीं लगते तो वो आईपीएल में और अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। हालांकि, अब वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल को पूरी तरह अलविदा कह चुके हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में बीसीसीआई ने आईपीएल खेलने वाली सभी टीमों को अपने रिटेन किए गए और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची देने को कहा था। ऐसे में आईपीएल की सभी टीमों ने निर्धारित समय तक बीसीसीआई को अपनी रिटेन किए गए और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंप दी थी। आईपीएल 2023 के लिए दिसंबर महीने में मिनी ऑक्शन होना है।

ये भी पढ़ें- 3 मौके, जब टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में करना पड़ा हार का सामना