Placeholder canvas

CSK vs MI : ‘कभी नहीं सोचा था कि क्रिकेट खेलूंगा’…मैन ऑफ द मैच लेते समय मुकेश चौधरी हुए भावुक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में गुरुवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य रखा।

जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मुकाबला जीतने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग टीम अंक तालिका में 2 मैच जीतने के साथ नौवें स्थान पर है।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने कह दी बड़ी बात

mukesh chaudhari2

चेन्नई सुपर किंग्स के युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में महज 19 रन देकर मुंबई इंडियंस के शीर्ष क्रम के तीन विकेट हासिल किए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने बातचीत करते हुए कहा,“मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं क्रिकेट खेलूंगा। पुणे के बोर्डिंग स्कूल में था, हमे एक घंटे का स्पोर्ट्स पीरियड मिलता था और मैं वहां हर तरह के खेल खेला करता था। क्रिकेट खेलने की कोशिश की और उसमें अच्छा लग रहा था।

पॉवरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी जहां मुझे तीन ओवर करने हैं। वास्तव में कोई दबाव नहीं है, अपने आस-पास इतने बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने से सारा दबाव अपने आप दूर हो जाता है। मैं बस एक अच्छा समय बिताना चाहता हूं और खुद का आनंद लेना चाहता हूं।”

मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने मनवाया अपनी ताकत का लोहा

चेन्नई सुपरकिंग्स के मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई।

मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाजी को नेस्तनाबूद करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (0) और ईशान किशन(0) को आउट करके पवेलियन वापस भेजा।

mukesh chaudhari3

इसके अलावा उन्होंने देवाल्ड ब्रेविस (4) का भी विकेट लिया।मुकेश चौधरी द्वारा दिए गए शुरुआती झटकों के बाद मुंबई इंडियंस की टीम मुकाबले में वापस लौटने में नाकामयाब रही। और वह चेन्नई सुपर किंग्स के सामने बड़ा लक्ष्य रखने में सफल नहीं हो पाई। मुकेश चौधरी को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’का पुरस्कार दिया गया।

ये भी पढ़ें- आखिरी ओवर में चाहिए थे 17 रन, धोनी ने ऐसे छीना मुंबई के जबड़े से जीत; पढ़िए आखिरी 6 गेंद का रोमांच