Placeholder canvas

‘विराट कोहली का रिकाॅर्ड खतरे में हैं’, जोस बटलर के तीसरे शतक पर फैंस की आयी मजेदार प्रतिक्रिया

IPL 34th Match : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में आज टूर्नामेंट का 34 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला जा रहा है।

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) 116 (65 गेंद, 9 चौके, 9 छक्के) ने शानदार शतक लगाया है। जोस बटलर (Jos Buttler) के इस शतक की खास बात यह है कि उन्होंने इस सीजन का तीसरा शतक ठोंक दिया है। जोस बटलर (Jos Buttler) ने इंडियन प्रीमियर लीग की पिछले आठ इनिंग्स में कुल 4 शतक जड़े हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आज के मुकाबले में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जोश बटलर ने अपना शतक बनाने के लिए 57 गेंदों का सहारा लिया। गौर करने वाली बात है कि जोस बटलर साल 2016 से इंडियन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं मगर यह पहली बार हुआ है कि उनके बल्ले से एक सत्र में अब तक कुल 3 शतक बन चुके हैं।अगर बात करें साल 2021 के आईपीएल सत्र की इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी लगाई थी।

DC के कप्तान ने टॉस जीतकर दिया RR को बैटिंग का न्योता, बल्लेबाजों ने उधेड़ी दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया

Jos Buttler

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को क्रीज पर आमंत्रित किया। राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।

इन दोनों बल्लेबाजों ने 155 रनों की शानदार पार्टनरशिप की। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पावरप्ले के दौरान कुल 44 रन बना लिए थे। मुकाबले में जोस बटलर ने 116 रन बनाए,देवदत्त पडिक्कल ने 54 रनों का योगदान दिया जबकि कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 46 रन बनाए

कुलदीप की गेंद पर बटलर ने जड़ा 107 मीटर लंबा छक्का

jos vs dc

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 65 गेंदों में 116 रनों की पारी खेलने वाले जोस बटलर ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कुल 9 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को निशाना बनाते हुए इनिंग के दसवें ओवर में उनकी पांचवीं गेंद पर 107 मीटर लंबा छक्का लगाया।

जोस बटलर (Jos Buttler) ने इसके बाद ललित यादव (Lalit Yadav) को निशाने पर लेते हुए पारी के 13 ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बाद बटलर ने अक्षर पटेल (Akshar Patel )की गेंद को 20 चौके के लिए सीमा रेखा के पार भेजा। इसके बाद उन्होंने फिर से कुलदीप यादव को निशाना बनाते हुए उनके द्वारा फेंके गए पारी के 15 ओवर की लगातार दो गेंदों को छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा।

खतरे में पड़ा विराट कोहली का ये रिकाॅर्ड

जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल 2022 में तीसरा शतक रहा है। बटलर ने 7 मैचों में 3 शतक लगाए हैं। इसी के साथ वह किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे अब विराट कोहली हैं। कोहली ने 2016 आईपीएल में 4 शतक जड़े थे। बटलर से पहले क्रिस गेल, हासिल अमला, शिखर धवन व शेन वाॅटसन ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जो किसी एक सीजन में दो शतक लगा चुके हैं।

देवदत्त ने खेली अर्धशतकीय पारी

राजस्थान रॉयल्स के लिए देवदत्त पडिक्कल  ने 54 रनों की शानदार पारी खेली इस दौरान उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। राजस्थान के इस खिलाड़ी को खलील अहमद ने एलबीडब्ल्यू करके पवेलियन की राह दिखाई। जबकि जोश बटलर को मुस्तफिजुर ने डेविड वॉर्नर (David Warner) के हाथों कैच आउट कराया। मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के 2 विकेट ही निकाल सकी।

दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए बनाने होंगे 223 रन

Delhi Capitals

गौरतलब है पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 222 रन लगाए। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुकाबला जीतने के लिए 223 रन बनाने होंगे।

राजस्थान रॉयल्स के लिए मुकाबले में जोश बटलर के शानदार 116 रन की पारी खेली। देवदत्त पडिक्कल ने 54 रन बनाए। वहीं,टीम के कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 46 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।

जोस बटलर के तीसरे शतक पर क्रिकेट फैंस की आयी मजेदार प्रतिक्रिया