Placeholder canvas

MI vs LSG : लगातार 7 हार के बाद मुंबई को है जीत की तलाश, प्लेइंग-11 में हो सकता है बड़ा बदलाव

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) में आईपीएल की सबसे सफल टीम आने जाने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अब तक एक भी जीत नहीं दर्ज कर चुकी है। Mumbai Indians की टीम अब तक इस सत्र में 7 मुकाबले खेल चुकी है और उसे सातों में हार का सामना करना पड़ा है।

ऐसे में आज लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में Mumbai Indians की टीम जीत का स्वाद चखना चाहेगी। इसके लिए मुंबई इंडियंस की टीम को गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाना होगा।

अगर बात करें इस टीम की वर्तमान स्थिति की तो मुंबई इंडियंस की टीम अब तक 7 मुकाबले हारकर अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। ऐसे में माना जा रहा है कि लगभग Mumbai Indians की टीम साल 2022 के आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है खो चुकी है।

लय में दिख रही है लखनऊ सुपरजाइंट्स

mi vs lsg

केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम अब तक 7 मुकाबले खेलकर 4 में जीत हासिल कर चुकी है जबकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ को अपने पिछले मुकाबले में फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंज बेंगलुरु से 18 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में लखनऊ की टीम अब जीत की राह पर लौटने के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ आज के मुकाबले में उतरेगी।

दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम ने कुछ मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उसकी टीम के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन को जीत में तब्दील नहीं कर सके हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि मुंबई इंडियंस की टीम किसी भी आईपीएल सीजन में शुरुआत के 7 मुकाबले हारने वाली पहली टीम बन गई है।

रोहित खोज नहीं पा रहे हैं टीम का वीक पॉइंट

Rohit Sharma

Mumbai Indians के कप्तान रोहित शर्मा अपनी अगुवाई में लगातार मुंबई इंडियंस के लिए बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं मगर वह एक तरफ जहां अपने बल्ले से नाकाम है। वहीं, वो टीम के अन्य बल्लेबाजों से भी रन बनवाने में भी नाकाम रहे हैं।

रोहित शर्मा ने पिछला मुकाबला हारने के बाद कहा था,” किसी पर उंगली उठाना मुश्किल है लेकिन हम मैच में अच्छी शुरुआत नहीं कर रहे हैं। अगर आप जल्दी विकेट खो देते हैं तो उसका नुकसान उठाना पड़ता है।”

दूसरी तरफ Mumbai Indians की टीम अब तक एक भी मुकाबला इसलिए भी नहीं जीत पाई है क्योंकि इस की सलामी जोड़ी एक-दो मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सकी है। एक तरफ जहां रोहित शर्मा ने बल्ले से निराश किया है तो वही इशान किशन भी बुरे दौर से गुजर रही है।

Mumbai Indians की सलामी जोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाई थी। अगर बात करें इस सीजन में रोहित और ईशान किशन के अब तक के प्रदर्शन की तोएक तरफ जहां रोहित शर्मा ने 114 रन बनाए हैं तो वहीं इशान किशन ने 191 रन बनाए हैं।

बुमराह को नहीं मिल रहा है अच्छा प्रदर्शन करने वाला जोड़ीदार

bumrah mi 2022

Mumbai Indians की टीम इस सत्र में लगातार खराब खेल रही है।टीम की गेंदबाजी का जिम्मा जहां जसप्रीत बुमराह के कंधों पर है वही टीम के अन्य गेंदबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। हालांकि पिछले मुकाबले में डेनियल सैम ने चेन्नई सुपर किंग्स के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था।

मगर अंतिम ओवर में जीत के लिए शेष बचे 17 रन जयदेव उनादकट ने लुटा दिए थे। दूसरी तरफ टीम के अन्य गेंदबाज जैसे बासिल थंपी, टाइमल मिल्स, मुरुगन अश्विन विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे हैं। पिछले मुकाबले में रिले मेरिडिथ और रितिक शौकीन ने शानदार प्रदर्शन किया था।ऐसे में अब लखनऊ सुपरजाइंट्स को हराने के लिए मुंबई इंडियंस की टीम को एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन देखे यहां पर

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), देवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह और बासिल थम्पी।

लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, अवेश खान, दुष्मंथा चमीरा और रवि बिश्नोई।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच T20 सीरीज के कार्यक्रम का हुआ ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल