Placeholder canvas

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में मिली टीम इंडिया को हार के बाद इरफान पठान की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला ढाका स्थित शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला गया। जहां पर मेजबान टीम ने भारतीय टीम को 1 विकेट से हराया। पहले मुकाबले में भारत को हराने के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने वनडे सीरीज में 1-0 की अप्रत्याशित बढ़त हासिल कर ली है।

पहले वनडे में भारत की हार होने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान(Irfan Pathan) हैरत में नजर आए। उन्होंने पहले मुकाबले में भारत की हार से संबंधित एक ट्वीट किया है।

आपको बताते चलें कि पहले वनडे मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास (Liton das) ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 41.4 ओवर में 186 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 73 रन केएल राहुल के बल्ले से निकले। जबकि बांग्लादेश के लिए मुकाबले में शाकिब अल हसन ने पांच विकेट और इबादत हुसैन ने चार विकेट हासिल किए थे।

बांग्लादेश को मेहदी हसन मीराज ने पहुंचाया जीत की दहलीज तक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही। बांग्लादेश की टीम ने पहली ही गेंद पर विकेट कमाया था। लेकिन लिटन दास ने 41 रन और शाकिब अल हसन (shakib Al Hasan) ने 29 रन की पारी खेलकर बांग्लादेश की टीम को संभाला।

ये भी पढ़ें- 3 साल से टीम इंडिया में वापसी का इतंजार, वर्ल्ड कप में रह चुका है टीम का हिस्सा, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका

यहां से ऐसा लगा कि बांग्लादेश की टीम आराम से लक्ष्य तक पहुंच जाएगी लेकिन बांग्लादेश की टीम भी एक के बाद एक विकेट गंवा दी नजर आई। ऐसी में कहा जाना लगा कि अब भारतीय टीम मुकाबले में ड्राइविंग सीट पर है।

लेकिन भारतीय टीम जीत के लिए जरूरी एक विकेट नहीं चटका सकी और बांग्लादेश के मेहंदी हसन विराज ने 38 रनों की शानदार पारी खेलकर बांग्लादेश की टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।

आखिर हम यह कैसे हार गए

पहले वनडे मुकाबले में भारत की हार के बाद क्रिकेट फाइल्स के अलावा इरफान पठान भी हैरान नजर आए। भारतीय टीम का जीत के करीब पहुंचकर हारना हर किसी को हैरत में डाल रहा है। इरफान पठान ने भी भारत की हार के बाद नाराजगी जताते हुए लिखा,‘हम यह कैसे हार गए।’

गौरतलब है कि पहला मुकाबला बांग्लादेश की हाथों गंवाने वाली टीम इंडिया की कई पूर्व दिग्गजों ने भी भारत के प्रदर्शन पर रोष व्यक्त किया। टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का अगला मुकाबला 7 दिसंबर को खेला जाना है। भारतीय टीम को अभी भी अगर सीरीज जीतनी है तो अगले मुकाबले में हर हाल में उसे जीत दर्ज करनी होगी।

ये भी पढ़ें-IND vs BAN: दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, शार्दुल ठाकुर चोटिल, ये स्टार ले सकता है प्लेइंग 11 में जगह