Placeholder canvas

IPL 2023 में कौन बन सकता है सनराइजर्स हैदराबाद का नया कप्तान? इरफान पठान ने बताया नाम

आईपीएल 2023 के आगामी सत्र के लिए इसी महीने की 23 तारीख को मिनी ऑक्शन का आयोजन कोच्चि में होना है। इस बार मिनी ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने अपने कप्तान केन विलियमसन को रिलीज करने का फैसला किया था।

अब इस टीम के नए कप्तान को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ी भविष्यवाणी की है। इरफान पठान का साफ तौर पर मानना है कि हैदराबाद की फ्रेंचाइजी मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को खरीद कर अपना कप्तान बना सकती है।

जानिए क्या है इरफान पठान की बड़ी भविष्यवाणी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अपनी बातचीत में कहा, “सनराइजर्स हैदराबाद मयंक अग्रवाल को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगा।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कैसे क्वालीफाई करेगी टीम इंडिया, इन 5 टीमों के पास है मौका

वह ऐसा इसलिए करेगा क्योंकि उन्हें एक तरह के ओपनर बल्लेबाज की जरूरत है। सनराइजर्स के खेमे में केन विलियमसन नहीं होंगे। केन विलियमसन के पास अपार अनुभव है और वे पारी की शुरुआत भी करते थे।”

मयंक अग्रवाल को मिल सकती है सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी

कॉमेंटेटर इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट पर ‘गेम प्लान’ ऑक्शन स्पेशल शो पर बात करते हुए कहा, “मयंक अग्रवाल उस तरह के व्यक्ति हैं जिन्होंने एक टीम का नेतृत्व किया है, जो काफी स्वतंत्र रूप से खेलते हैं। वे शायद उन्हें एक लीडर के रूप में लेने के बारे में सोच रहे होंगे। खैर ये देखते हैं कि क्या होने वाला है?”

पिछले आईपीएल सीजन में बल्ले से रहे थे फ्लॉप

मयंक अग्रवाल कप्तान के तौर पर आई पी एल 2022 में मैदान पर उतरे थे। इस दौरान उन्होंने तैयार हैं मुकाबले खेल कर केवल 196 रन ही बनाए थे। जबकि पंजाब किंग्स की टीम भी अंक तालिका में फिसड्डी रही थी।

कर चुके हैं पंजाब की कप्तानी

मयंक अग्रवाल पिछले आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर मैदान पर नजर आए थे। पंजाब की टीम ने इन्हें कप्तानी का दायित्व सौंपा था। इस खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए पंजाब की फ्रेंचाइजी ने 12 करोड़ रुपए भी चुकाए थे। ये खिलाड़ी पिछले कई सालों से पंजाब किंग्स के लिए पारी की शुरुआत करता आ रहा था।

गौरतलब है कि साल 2023 के सत्र के लिए दिसंबर के महीने में होने वाली मिनी ऑक्शन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के पास सबसे अधिक 42.25 करोड़ रुपए का पर्स है। सनराइजर्स के बाद इस मामले में पंजाब किंग्स दूसरे पर आता है। पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी के पर्स में 32.2 करोड़ों रुपए हैं।

ये भी पढ़ें :भारत के पास इरफान पठान जैसा धाकड़ क्रिकेटर, गेंद और बल्ले से मचाया कहर, अब ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा