Placeholder canvas

”फैंस की मांग पर दोबारा क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहा हूं” युवराज सिंह ने संन्यास से वापसी का बड़ा ऐलान

भारत क्रिकेट के मैदान में असफलताओं के दौर से गुजर रहा है। टीम इंडिया मौजूदा समय में यूएई और ओमान में चल रहे टी-20 विश्व कप में शिरकत कर रही है। इस प्रतियोगिता में टीम इंडिया अब तक खेले गए दोनों मैच गवां चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए युवराज सिंह ने उम्मीद की किरण जगाई है।

YUVI BATING TR

टीम इंडिया के पूर्व मध्यक्रम के लेफ्टी बल्लेबाज युवराज सिंह ने मंगलवार यानी कि 2 नवंबर को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो के कैप्शन में युवराज सिंह ने लिखा, “भगवान आपकी किस्मत तय करता है. उम्मीद है कि फैंस की मांग पर मैं फरवरी में मैदान पर लौटूंगा. इससे बेहतर अहसास कुछ नहीं हो सकता. आपकी दुआओं और प्यार के लिए शुक्रिया. ये मेरे बहुत मायने रखता है. अपनी टीम इंडिया का साथ दिए रहिए. क्योंकि एक सच्चा फैन वही होता है जो मुश्किल वक्त में टीम का साथ ना छोड़े. जय हिंद।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

युवी की पोस्ट के निकले जा रहे हैं अलग-अलग मायने

युवराज सिंह की इस पोस्ट ने तमाम क्रिकेट फैंस की बुझती उम्मीदों को एक आस दी है। क्रिकेट फैंस के मन में शायद यही बात चल रही होगी कि एक बार फिर युवराज सिंह क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं! युवराज की इस पोस्ट के बाद विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स इस पोस्ट के अलग अलग मायने निकाल रहे हैं।

ये भी पढ़े- कप्तान कोहली ने कर दी बड़ी गलती, रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग XI से बाहर करना पड़ा भारी ?

यूज़र्स कर रहे हैं कुछ इस तरह रिएक्ट

आशुतोष नाम के एक यूजर लिखते हैं,” युवराज सिंह वह किंग हैं जिनकी सबसे ज्यादा जरूरत है।”

आदित्य शाह नाम के एक अन्य यूजर्स ने लिखा, “युवराज सिंह संन्यास से नहीं लौट रहे होंगे वह फरवरी में रोड सेफ्टी सीरीज में हिस्सा लेंगे।”

2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को कह चुके हैं अलविदा

YUVI 4 TR

सिक्सर किंग के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व मध्य क्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट को जून 2019 में अलविदा कह दिया था। युवी ने टीम इंडिया के लिए अपना लास्ट ODI (ओडीआई) मुकाबला 30 जून 2017 को विंडीज टीम के खिलाफ खेला था। इसके अलावा युवी ने अपना लास्ट T20 मुकाबला 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के विरुद्ध जबकि टेस्ट मैच की बात करें तो उन्होंने अंतिम मुकाबला दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के विरुद्ध ही खेला था।

ये भी पढ़े- T20 World Cup: टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद भड़के वीरेंद्र सहवाग, इन्हें माना हार का जिम्मेदार