ईशान किशन ने किया दिल जीतने वाला काम, अपना सपना पूरा होने के बाद अब पेरेंट्स को दिया खास गिफ्ट

रोहित की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को क्लीन स्वीप किया। इस सीरीज में कई युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया ने आखिरी मैच में केएल राहुल की जगह ईशान किशन को खिलाया। ईशान किशन ने रोहित के साथ अच्छी साझेदारी करते हुए 21 गेंदों में 29 रन बनाये।

माता पिता के लिए खास पल

ईशान किशन

ये पारी ईशान के लिए इसलिए भी खास रही क्योंकि उनको खेलता देखने के लिए उनके पेरेंट्स भी स्टेडियम में आय। इंडिया जर्सी में अपने बेटे को खेलते हुए देखना माता पिता के लिए काफी खास रहा होगा। उनके चेहरे में ये झलक भी रहा था।

मुम्बई इंडियन्स ने ट्वीट किया वीडियो

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी के पेरेंट्स का एक वीडियो उनकी फ्रेंचाइजी द्वारा अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया गया। कैप्शन में लिखा ‘हमें यकीन है कि ईशान के माता-पिता ने कल रात ईडन गार्डन में एक यादगार समय बिताया ।’

ईशान का सपना हमेशा से ही टीम इंडिया के लिए खेलने का था और आखिरकार उनका ये सपना पूरा हुआ। उनका ये सपना पूरा होते हुए आखिरकार उनके पांचवे टी20 मुकाबले में उनके माता पिता ने भी देखा। सीमित ओवर के क्रिकेट में वह हमेशा से ही अच्छी बल्लेबाजी करते हुए आये है। उनको उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है।

ईडन गार्डेर्न्स में सपना किया पूरा

इस साल मार्च में ईशान ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। उस समय कोविड के कारण ऑडियंस को आने की इज़्ज़ाजत नहीं थी। इसलिए यहां उनका तो सपना पूरा हो गया लेकिन वह अपने माता पिता का सपना नहीं पूरा कर पाए थे। अब आखिरकार ईशान ने अपने परेसन्ट्स को ईडन गार्डेर्न्स में अपने पेरेंट्स की मौजूदगी में मैच खेलते हुए उनका भी सपना पूरा कर दिया।

ये भी पढ़ें- ईशान किशन के बुलेट थ्रो से उड़ा स्टंप, सीधा जा पहुंचा ऋषभ पंत के हाथ, देखता रह गया बल्लेबाज