Placeholder canvas

IND vs ENG 3rd ODI: द्रविड़ और रोहित का फैसला समझ से परे, मैच विनर खिलाड़ी को तीसरे वनडे में नहीं दिया मौका

IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा व निर्णायक मुकाबला आज खेला जा रहा है। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। दोनों ही टीमों के लिये यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है।

टाॅस जीतकर टीम इंडिया ने चुनी गेंदबाजी (IND vs ENG 3rd ODI)

IND vs ENG ODI

आज के मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

वहीं टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल इस निर्णायक मैच से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। उन्हें थोड़ी हेल्थ समस्या थी। बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया। इसके अलावा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

समझ से परे रहा रोहित-द्रविड़ का ये फैसला

Deepak Hooda

आज के मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन को एक बार फिर मौका देना कई क्रिकेट फैंसों द्वारा सोशल मीडिया पर सवाल उठाया जा रहा है। दरअसल शिखर धवन का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले गए वनडे सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था।

शिखर धवन जहां इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 54 गेंद का सामना करके महज 31 रन की पारी खेले थे तो वहीं दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 26 गेंद का सामना करके 9 रन ही बनाए थे।

shikhar dhawan

ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में शिखर धवन को अंतिम 11 में मौका दिया जाना समझ से परे नजर आ रहा है।

ईशान किशन साबित हो सकते थे बेहतर ओपनर बल्लेबाज

Ishan Kishan

शिखर धवन की जगह ईशान किशन बतौर ओपनर बेहतर बल्लेबाज साबित हो सकते थे। दरअसल ईशान किशन के पास न सिर्फ शुरूआती ओवर में तेजी से रन बनाने की क्षमता है, बल्कि बड़ी पारियां खेलने में भी माहिर है।

इसके अलावा ईशान किशन अपनी टीम को कई मौके पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है, हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन की जगह शिखर धवन पर भरोसा जताया और उन्हें मौका दिया।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रोहित शर्मा ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुआ एक बड़ा बदलाव, यहां देखें प्लेइंग 11