Placeholder canvas

“मैं इतना बड़ा नहीं हूं…”,फैंस ने मांगा ऑटोग्राफ तो ईशान किशन ने किया इनकार, जानिए वजह

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने एक ऐसा काम किया है जिसके बाद क्रिकेट जगत ने उनकी चारों तरफ तारीफ हो रही है। दरअसल,ईशान किशन ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के सिग्नेचर के आगे अपना ऑटोग्राफ देने से मना कर दिया।

उनके द्वारा ऐसा करने से शायद कुछ लोगों को बुरा लगा हो, मगर उन्होंने काफी क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना बना लिया है। उनके ऐसा करने का वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

आपको बताते चलें कि एक प्रशंसक ने ईशान किशन को अपना फोन देते हुए उस पर ऑटोग्राफ देने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी में 20 साल के बल्लेबाज ने मचाया धमाल, कूट डाले 161 रन, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा

ईशान किशन प्रशंसक के फोन पर ऑटोग्राफ देने के लिए बिल्कुल तैयार थे, मगर जो उन्होंने वहां पर धोनी के ऑटोग्राफ को पहले से मौजूद देखा तो उन्होंने बड़े ही विनम्र रवैया में जवाब देते हुए कहा कि वह अभी तक धोनी के हस्ताक्षर के बगल में ऑटोग्राफ देने के स्तर पर नहीं पहुंचे हैं। ऐसा न करके उन्होंने अपनी साइन मोबाइल फोन पर धोनी के हस्ताक्षर के नीचे किए।

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में लगाया था दोहरा शतक

भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करवा लिया है।

बीते 10 दिसंबर को उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में दोहरा शतक लगाया था। इसके बाद वह अब रणजी ट्रॉफी में झारखंड की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में कही ये बात

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि ईशान किशन कह रहे हैं,’माही भाई का सिग्नेचर है, उसके ऊपर मैं कहां से घुस जाऊं। हम लोग अभी उतना पहुंचे नहीं वहां पर जहां धोनी के ऑटोग्राफ के साथ अपना ऑटोग्राफ दें। मैं नीचे कर देता हूं, ठीक है।’ आपको बताते जी ने धोनी और ईशान किशन दोनों क्रिकेटर झारखंड से आते हैं।

गौरतलब है कि ईशान किशन भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है और वह मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं। उधर बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेल रही टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम को 188 रनों से हरा दिया है। अब टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं अंतिम मुकाबला 22 दिसंबर से खेला जाना है।

ये भी पढ़ें :ईशान किशन की तरह ये 2 धाकड़ बल्लेबाज रणजी ट्राॅफी में मचा रहे तहलका, अब ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा