Placeholder canvas

चौथे टेस्ट में हुआ कुछ ऐसा, कि बुमराह को कहना चाहिए इशांत शर्मा को धन्यवाद

हेलो दोस्तों। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज के चौथे मैच में भारत के गेंदबाज़ो ने पहली इनिंग में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए, इंग्लैंड की पारी को 246 रनो समेट दिया.

इशांत शर्मा ने 26 रन देकर 2 विकेट, हार्दिक व शमी ने 51 रन देकर 1-1 विकेट अश्विन ने 40 रन देकर दो विकेट तथा बुमराह ने 46 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। तो दोस्तो बात करते है बुमराह की उस गलती की जो इशांत ने बहुत जल्दी सुधार दी.

बुमराह ने पारी के तीसरे ओवर में ही जो रुट को एलपीडब्लू कर दिया था, लेकिन वह आउट नहीं दिए गए, क्योकि इसका कारण था, कि बुमराह की वह गेंद नो बॉल थी, लेकिन जल्द ही ईशांत शर्मा ने 8वें ओवर में जो रुट को एक बार फिर से एलपीडबलू करके बुमराह की जान बचा ली, क्योकि जो रुट आउट नहीं होते, तो वह भारतीय टीम के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकते थे, क्योकि जो रुट ऐसे खिलाडी है जो लम्बी पारी खेलना जानते है, इसलिए हम कह सकते है की इशांत शर्मा ने जो रुट को आउट करके बुमराह की इस गलती को भारतीय टीम पर भारी नहीं पड़ने दिया।