Placeholder canvas

इजरायल के PM नेतन्याहू ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के लिए भारत को कहा थैंक्यू, PM मोदी ने दिया ये जवाब

New Delhi: इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को अपने भारतीय मित्र नरेंद्र मोदी को COVID-19 के संभावित इलाज के रूप में देखी जाने वाली मलेरिया का इलाज करने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की पांच टन दवाइयों की आपूर्ति के लिए धन्यवाद कहा। इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक ट्वीट कर भारत और पीएम मोदी को दवाईयों के लिए शुक्रियां किया है। अपने ट्वीट में पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा-“धन्यवाद, मेरे प्यारे दोस्त @narendramodi, भारत के प्रधान मंत्री, इज़राइल को क्लोरोक्विन भेजने के लिए, इज़राइल के सभी नागरिकों की तरफ से धन्यवाद! ” नेतन्याहू ने ट्वीट गुरुवार शाम किया था।

नेतन्याहू के इस थैंकफुल ट्वीट का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह दिया। ट्वीट के जवाब के बदले पीएम मोदी ने भी एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा “हमें संयुक्त रूप से इस महामारी से लड़ना होगा। भारत अपने दोस्तों की मदद के लिए जो भी संभव है करने के लिए तैयार है। इजरायल के लोगों की सलामती और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना। @netanyahu…”

बता दें कि यह दवाइयां इज़राइल पहुंच गईं है। इजरायल में मंगलवार तक कोरोना वायरस से 79 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 10,000 से ज्यादा कोरोना वायरस के शिकार हो गए है।नेतन्याहू ने 3 अप्रैल को पीएम मोदी के साथ एक फोन कॉल के दौरान हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति करने के लिए अनुरोध किया था। पिछले महीने उन्होंने पीएम मोदी से इजरायल को मास्क और फार्मास्यूटिकल्स के निर्यात को मंजूरी देने का आग्रह किया था।

वहीं बुधवार को डोनाल्ड ट्रम्प ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को गेम-चेंजर बताया। दवा जारी होने के बाद कहा गया था कि इस संकट के दौरान भारत की मदद को भुलाया नहीं जाएगा। गौरतलब है कि इस वक्त कोरोना वायरस भारत समेत पूरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। ऐसे में अब दुनिया के ज्यादातर देश इसकी रोकथाम के लिए लगातार लगे हुए हैं।