Placeholder canvas

समझ से परे रहा कप्तान रोहित शर्मा का ऋषभ पंत को ओपनिंग पर भेजना, महज 18 रन बनाकर लौटे पवेलियन

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच जारी वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक फैसले ने क्रिकेट फैंस सहित कई पूर्व दिग्गजों को भी हैरान किया है। भारत और विंडीज के बीच दूसरे वनडे मैच रोहित शर्मा ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए अपने ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चुना।

मैच शुरू होने से पहले रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार को लेकर तमाम तरीके के कयास लग रहे थे, हालांकि सभी बातों पर विराम लगते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहली बार वनडे फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे।

कप्तान की उम्मीदों पर नहीं उतरे खरे

ri and ro opटीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बुधवार, 9 फरवरी को अहमदाबाद में विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे।

हालांकि, ऋषभ पंत कप्तान रोहित शर्मा की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और महज 34 गेंदें खेल कर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

केएल राहुल टीम में लौटे मगर रोहित ने ओपनिंग के लिए ऋषभ पर जताया भरोसा

rohit kl tr

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अनोखा प्रयोग करते हुए अपने साथ पारी की शुरुआत करने के लिए केएल राहुल को ना चुनकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चुना।

विंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की थी। मगर केएल राहुल के टीम में लौटने के बाद रोहित ने सलामी बल्लेबाजी करने के लिए ऋषभ पंत को उपयुक्त माना। कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला समझ से परे रहा और और भारत के इस मुकाबले में अब संकट की स्थिति में दिख रहा है।

ओपनर के तौर पर पहले वनडे में सफल नहीं हो सके ऋषभ पंत

1 69

 

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वैसे तो मध्यक्रम में टीम के लिए बल्लेबाजी करते हैं मगर विंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में रोहित (Rohit Sharma) ने उन्हें पारी की शुरुआत करने का जिम्मा दिया। लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके।

वे 34 गेंदों का सामना करके 18 रन बनाकर ओडियन स्मिथ की गेंद पर जेसन होल्डर को कैच थमा बैठे। दूसरी तरफ केएल राहुल किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। शायद उनकी इसी काबिलियत को देखते हुए रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे मैच में ऋषभ पंत को केएल राहुल के मुकाबले पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी।