जब रविंद्र जडेजा पर लगा था आईपीएल में एक साल का बैन, धोखा देकर बनना चाहते थे मालामाल!

आईपीएल के अगले सत्र के लिए बीसीसीआई ने सभी टीमों द्वारा रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 30 नवंबर की शाम को जारी कर दी थी। मगर इस दौरान इस बार आईपीएल में शामिल होने वाली लखनऊ की फ्रेंचाइजी पर एक बड़ा आरोप लगा था आरोप यह था कि लखनऊ टीम ने पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल करने के लिए गैर कानूनी ढंग से संपर्क किया है।

इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले राशिद खान को भी इस फ्रेंचाइजी ने ज्यादा रकम का हवाला देते हुए अपने साथ जोड़ने का प्रयास किया है। जिसकी शिकायत बीसीसीआई से मौखिक रूप में की जा चुकी है। जबकि बीसीसीआई के नियमानुसार किसी भी फ्रेंचाइजी को किसी भी खिलाड़ी से मेगा नीलामी से पहले संपर्क करके मोलभाव करने की अनुमति नहीं है।

अगर इस तरीके की लिखित शिकायत होती है तो बीसीसीआई इस मामले में कड़ा एक्शन ले सकती है। बीसीसीआई ने कुछ सालों पहले आईपीएल के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को इस तरह के मामले में लिप्त पाया था। जिसके लिए बीसीसीआई ने जडेजा पर 1 साल के लिए प्रतिबंध लगाया था।

आईपीएल के पहले सीजन में थे राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा

rr jadeza

बता दें कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा साल 2008 के आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम से क्रिकेट खेलते थे और साल 2009 मे भी इसी टीम का हिस्सा रहे। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न रविंद्र जडेजा के हरफनमौला प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए थे।

ये भी पढ़ें- चुनेंगे आईपीएल या बनेंगे कमेंट्रेटर, रवि शास्त्री के पास ऑफर्स की भरमार

मगर साल 2010 के आईपीएल टूर्नामेंट के पहले इस बात की पुष्टि हुई कि रविंद्र जडेजा ने आईपीएल के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है। जांच में पाया गया था कि जडेजा अपनी टीम के खिलाफ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में लिप्त थे। इस मामले की शिकायत होने के बाद बीसीसीआई ने बाकायदा मामले की जांच की और रविंद्र जडेजा को दोषी करार दिया।

पूरा मामला यह था कि रविंद्र जडेजा के पास राजस्थान रॉयल्स का 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट होने के बावजूद भी उन्होंने ज्यादा रकम के लालच में दूसरी फ्रेंचाइजी से संपर्क किया था।

मुंबई से संपर्क साधने पर झेलना पड़ा था 1 साल का बैन

jadeza ...ind

मीडिया में आई रिपोर्टों के अनुसार राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी रविंद्र जडेजा को अपने साथ आईपीएल 2010 तक जोड़े रखना चाहती थी। मगर रविंद्र जडेजा केवल 2009 तक ही राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने अन्य फ्रेंचाइजी से संपर्क करके बीसीसीआई के नियमों का उल्लंघन किया। हालांकि अगर राजस्थान रॉयल्स स्वेच्छा से रिलीज कर देती तब वह किसी दूसरी टीम से जुड़ सकते थे।

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने जानकारी देते हुए बताया था कि रवींद्र जडेजा ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी की कुछ व्यक्तियों से इस बारे में बात की थी। जिसके चलते बीसीसीआई ने रविंद्र जडेजा को 1 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था।

ये भी पढ़ें- एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, आईपीएल में भी नहीं दिखाई देंगे