Placeholder canvas

‘मैं बहुत दुखी हूं…’ टी20 विश्व कप से बाहर होने पर Jasprit Bumrah का आया पहला रिएक्शन

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा झटका लगा है। दअसल टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए बयान में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि बुमराह वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाहर होने पर छलका जसप्रीत बुमराह का दर्द

इसी बीच अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने खुद के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है।

इसको लेकर जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन अपने प्रशंसकों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और समर्थन के लिए आभारी हूं। जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा,मैं ऑस्ट्रेलिया में टीम के विश्व कप अभियान में उनका उत्साह बढ़ाऊंगा।’

बीसीसीआई ने दिया जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के चोट पर अपडेट

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीठ में दर्द के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा था। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी।

इस सीरीज में उन्होंने दो मैच खेले थे, हालांकि इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रही टी20 सीरीज में चोटिल होने के कारण वो बाहर हो गए, लेकिन अब क्रिकेट फैंस को एक और बड़ा झटका लगा है क्योंकि जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से भी बाहर हो चुके हैं।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम बुमराह की जांच कर रही थी, मगर अब बीसीसीआई ने ही बयान जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है कि बुमराह वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे।

बीसीसीआई ने जारी किया बयान

बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा कि, “बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर कर दिया है। यह फैसला सभी तरह की जांच और विशेषज्ञों से परामर्श के बाद लिया गया है।”

भारतीय बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई कि,”‘पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं। अब बीसीसीआई जल्द ही वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगी।”

गौरतलब है कि मौजूदा समय में टीम इंडिया शानदार फाॅर्म में हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। इसके बाद अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को अपने आखिरी टी20 मुकाबलाकल, 4 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।

ये रही टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: कोहली, राहुल के बगैर ऐसे हो सकती है टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम, नंबर-3 पर उतर सकता है ये धुरंधर