Placeholder canvas

12 साल बाद भारतीय टीम में वापसी, जहीर खान की तरह गेंद से मचाता कहर, अकेले मैच जिताने की रखता क्षमता

कौन कहता है सपने पूरे नहीं होते, अगर आप मेहनत करते जाए तो सपने जरूर पूरे होते है। इसका जीता जागता सबूत जयदेव उनादकट है, जिन्होंने 12 साल बाद टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई हैं।

जयदेव उनादकट पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक में धमाल मचा रहे थे, जिसके चलते उन्हें टीम में जगह देने की बात उठ रही थी। आखिरकार मोहम्मद शमी के चोटिल होने के चलते बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड में उन्हें मौका मिला है। उम्मीद है की उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिलेगी।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: शानदार जीत के बाद भी खुश नहीं है केएल राहुल, ईशान के अलावा इस खिलाड़ी के बांधे तारीफों के पूल

जहीर खान की तरह लेफ्ट हैंडेड मीडियम पेसर गेंद से मचाया है कहर

भारतीय टीम में अभी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम गायब है। ऐसे में जयदेव के पास खुद को साबित करने का बहुत अच्छा मौका है। जयदेव एक लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर है और बहुत हद तक जहीर खान की याद दिलाते है।

जहीर ने भी अपने समय में गेंद से बहुत कहर मचाया था। ठीक वैसा ही जयदेव भी डोमेस्टिक लेवल पर कर रहे है। उम्मीद हैं वो अपने इस प्रदर्शन को राष्ट्रीय टीम के लिए भी जारी रखेंगे। हाल में ही वह विजय हजारे ट्रॉफी में हाईएस्ट विकेट टेकर रहे थे। वहीं ईरानी ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

जयदेव उनादकट के आंकड़े ( टेस्ट, ओडीआई, टी 20I, फर्स्ट क्लास)

जयदेव ने अभी तक एक मात्र टेस्ट मैच 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। जिसमें वह कोई भी विकेट नहीं ले पाए थे। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 7 ओडीआई में 8 विकेट और 10 टी 20I में 14 विकेट लिए है।

इसके अलावा फर्स्ट क्लास मैच में तो वह लाजवाब रहे है। जहां उन्होंने केवल 96 मैच में 353 विकेट लिए है। जिसमें 18 चार विकेट हॉल और 20 पांच विकेट हॉल शामिल हैं। उम्मीद है जयदेव उनादकट बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करने की पूरी कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट, धोनी जैसा करता छक्कों की बरसात और विकेट के पीछे लपकता कैच