Placeholder canvas

31 साल के धुरंधर खिलाड़ी ने मचाया धमाल, रणजी ट्रॉफी में पहले चटकाए 8 विकेट, फिर बल्ले से भी कूट डाले 70 रन

रणजी ट्रॉफी में गेंद से शानदार प्रदर्शन के बाद 31 साल के जयदेव उनादकट ने शानदार बल्लेबाजी भी की हैं जिसके चलते उनकी टीम सौराष्ट्र एक बहुत ही मजबूत स्तिथि पर पहुंच गई हैं।

पहले गेंदबाजी करते हुए एक ही पारी में लिए 8 विकेट

सौराष्ट्र ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। कप्तान जयदेव उनादकट ने गेंद से आग उगलते हुए पहली पारी में 8 विकेट लिए। जिस कारण दिल्ली की टीम केवल 133 रन बना कर आउट हो गई।

वह तो अंत में रितिक शौकीन और शिवांक वशिष्ट की साझेदारी थी जिन्होंने दिल्ली को 133 रन तक पहुंचने में मदद की। रितिक ने 68 रन की नाबाद पारी खेली। जयदेव ने इस पारी में 12 ओवर में 39 रन देकर 8 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- 147 के स्ट्राइक से मचाता गदर, सहवाग भी कर चुके जमकर तारीफ, अब टीम इंडिया में हुई इस धाकड़ की एंट्री

अर्पित और हर्विक ने लगाया शतक, जयदेव ने खेली धमाकेदार 70 रन की पारी

उसके बाद बल्लेबाजी करने आई सौराष्ट्र की टीम के सलामी बल्लेबाज ने हरविक देसाई ने शानदार शतक लगाया। बाद में मिडिल ऑर्डर में अर्पित वसावदा ने नाबाद 152 रन की पारी खेल टीम को बहुत मजबूत स्तिथि पर ला दिया।

पर जिसके प्रदर्शन ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह थे सौराष्ट्र के कैप्टन जयदेव, जयदेव उनादकट ने लोअर ऑर्डर में आके केवल 68 गेंद पर शानदार 70 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और तीन छक्के लगाए।

सौराष्ट्र अब भी 245 रन आगे, दिल्ली के केवल 4 विकेट बाकी

कप्तान के इस एफर्ट ने टीम का स्कोर 574/8 पहुंचा दिया। जिसके बाद पारी डिक्लेयर कर दी गई। इस तरह सौराष्ट्र की टीम ने दिल्ली के ऊपर 441 की लीड ले ली।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई दिल्ली का स्कोर अब 196/6 पहुंच गया हैं। अभी भी वह सौराष्ट्र से 245 रन पीछे हैं। लगता है कि सौराष्ट्र की टीम ये मैच इनिंग से अपने नाम कर लेगी।

जयदेव पिछले साल से ही डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन करते आ रहे है। जिससे उन्हें  रेड गेंद क्रिकेट में भारतीय टीम में भी 12 साल बाद जगह मिली।

ये भी पढ़ें- IND vs SL : दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुए 2 बड़े बदलाव, यहां जानें प्लेइंग 11