Placeholder canvas

Womens World Cup 2022 : झूलन गोस्वामी ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड; विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बनी गेंदबाज

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jehulan Goswami) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले में आज इतिहास रच दिया है। झूलन गोस्वामी (Jehulan Goswami) ने आईसीसी महिला विश्व कप के 10वें मुकाबले में ये उपलब्धि हासिल की है।

उन्होंने विंडीज की अनीशा मोहम्मद का विकेट अपने नाम करते ही आईसीसी महिला विश्व कप में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज का तमगा हासिल कर लिया है।

झूलन गोस्वामी (Jehulan Goswami) ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में मोहम्मद अनीशा (Mohammed Anisha) को आउट करते ही विश्व कप में अब तक कुल अपना 40 वान शिकार पूरा कर लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की महिला तेज गेंदबाज लिन फुलस्टन (Len fullston) को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया की इस गेंदबाज ने अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान साल 1982 से लेकर 1988 के बीच विश्व कप में कुल 39 विकेट अपने नाम किए थे।

तेजतर्रार शुरुआत के बावजूद भारत ने खो दिए थे 78 रन पर तीन विकेट

smirit vs wi

वेस्टइंडीज के खिलाफ आज के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरी टीम इंडिया ने काफी तेजतर्रार शुरुआत करते हुए शुरुआत के 6.3 ओवर में 49 रन जोड़े थे । यस्तिका भाटिया (yastika Bhatia) के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे मिताली राज ने पांच और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने 15 रन बनाए। ऐसे में भारतीय टीम ने 78 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे।

हरमनप्रीत और स्मृति के शतक की बदौलत भारत पहुंचा 300 के पार

smiriti mandhana2

78 रन पर तीन विकेट खोने के बाद बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने स्मृति मंधाना (Smriti mandhana) के साथ मिलकर भारतीय टीम को बड़े लक्ष्य की तरफ ले गई। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने इस मुकाबले में शानदार साझेदारी करते हुए टीम इंडिया के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। आपको बता दें कि हरमनप्रीत कौर का या विश्वकप में तीसरा शतक है। इसी के साथ वह वर्ल्ड कप में तीन शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। जबकि स्मृति मंधाना का यह वर्ल्ड कप में दूसरी सेंचुरी है।

विंडीज की ओपनरों ने शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों की ली थी जमकर खबर

dottin

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज के ओपनर बल्लेबाज Deindra Dottin ने (62) और Hele Mathews ने (43) ने टीम को तेज तर्रार शुरुआत दिलाते हुए 12.2 ओवर में 100 रन की पार्टनरशिप की।Deindra Dottin चोट के बाद भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 चौकों और एक छक्के की बदौलत बाहर रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उन्हें भारत की गेंदबाज स्नेह राणा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इस खिलाड़ी के पवेलियन लौटने के बाद वेस्टइंडीज की पूरी टीम बिखर गई। सिर्फ 40.3 ओवर में 162 रन बनाकर विंडीज की टीम ऑल आउट हो गई। दूसरी तरफ भारत के लिए इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने शानदार शतक लगाए थे।