Placeholder canvas

जियो ने दिया अपने युजरों को नया ऑफर, 248 रूपये में 2500 का गिफ्ट

जिओ कंपनी से उसके यूजर्स काफी खुश रहते है. जियो अपने यूजर्स को खुश करने के लिए उन्हें आकर्षक ऑफर देता रहता है.

जियो का अब एक और नया ऑफर आ गया है. जो जियों यूजर्स को और भी ज्यादा खुश कर देगा. जियो अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए यह नया ऑफर लेकर आया है.

इस ऑफर के तहत जियो के यूजर्स को 999 रूपये का एक फ्री जियो वाईफाई डिवाइस और 1500 रूपये रुपए कीमत का 4GB एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा.

इसके लिए यूजर्स को कम से कम से कम 149 रूपये का पहला रिचार्ज कराना होगा. इसके साथ ही नया 99 रूपये में जियो की प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी.

आपको बता दें, कि Myjio ऐप में 10जीबी के वाउचर यानी 100 यूजर को मिलेंगे. जिसे Myjio ऐप के माध्यम से एक वर्ष के भीतर रिडीम या भुनाया जा सकता है.

साथ ही जियो सिम एक्टिवेशन की तारीख 1 अप्रैल 2018 से पहले नहीं होनी चाहिए ऑफर 10 अप्रैल 2018 से शुरू हो गया है.

इस नए ऑफर से प्रीपेड यूजर्स को फायदा होगा. हालांकि, ऑफर Google होम या क्रोमकास्ट डिवाइस (केवल भारतीय संस्करण) की खरीद पर ही उपलब्ध हैं.ऑफर का मजा लेने के लिए यूजर Reliance के किसी भी स्टोर से यह डिवाइस खरीद सकते हैं .

आपको बता दें, कि इस नए और सस्ते ऑफर में जियो ना केवल यूजर्स को खुश कर रहा है, बल्कि इससे देश के भी अच्छे दिन आ रहे हैं.

इंस्टिट्यूट ऑफ कंपटीशन (IFC) के तरफ से जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक कम दामों पर सेवाएं देने से उपभोक्ताओं को सालाना $10 अरब डॉलर (60 हजार करोड़ ) की बचत हुई है. साथ ही देश की जीडीपी दर में भी 5.65% की बढ़ोतरी हुई है.

इसके अलावा हाल ही में लंदन की ओपन सिग्नल कंपनी के एक सर्वे के मुताबिक भारत में 4G नेटवर्क की क्रांति में रिलायंस जियो का एक अहम योगदान है