जोफ्रा आर्चर ने गेंद से मचाई तबाही, 19 साल के बल्लेबाज ने की छक्को की बौछार, राशिद खान की टीम हारी
जोफ्रा आर्चर ने गेंद से मचाई तबाही, 19 साल के बल्लेबाज ने की छक्को की बौछार, राशिद खान की टीम हारी

साउथ अफ्रीका 20 लीग टूर्नामेंट के 20वें मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने MI केप टाउन को 52 रन से मात दी। MI केप टाउन ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

विल जैक्स ने खेली ताबड़तोड़ पारी, जोफ्रा आर्चर ने चटकाए तीन विकेट

पहले बल्लेबाजी करने आई प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम को उनके ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। वील जैक्स ने तो केवल 27 गेंदों पर 62 रन की ताबातोड़ पारी खेली। जिसमें 5 छक्के और 5 चौके शामिल थे।

उनकी इस पारी के दम पर कैपिटल्स की टीम ने 20ओवर के अंत में 182/8 रन बनाए। जिस समय जैक्स खेल रहे थे लग रहा था कि टीम आसानी से 220 तो पहुंच जाएगी पर जोफ्रा आर्चर ने केप टाउन की टीम को वापसी करवाई। उन्होंने कुल 3 विकेट लिए। इसके अलावा राशिद खान ने भी तीन विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ : 3 कारण, जिसके चलते रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को मिली वनडे सीरीज में शानदार जीत, आखिरी सबसे अहम

19 वर्षीय डीवाल्ड ब्रेविस ने भी खेली अच्छी पारी

182 के लक्ष्य का पीछा करने आई केप टाउन की टीम को 19 वर्षीय डीवाल्ड ब्रेविस ने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 30 गेंद पर 46 रन बनाए। जिसमें 3 छक्के भी लगाए। पर उनके अलावा टीम को कोई और बल्लेबाज नहीं चल पाया।

उनके बाद सबसे ज्यादा रन (24) रेसी वैन डेर दुस्सेन ने बनाए। बाकी बल्लेबाज़ों के फ्लॉप होने के कारण टीम 18.1 ओवर में मात्र 130 रन पर ऑल आउट हो गई। जिससे कैपिस्टल्स की टीम को 52 रन से जीत मिली।

कैपिस्टल्स की टीम की तरफ से एनरिक नार्जे और वाइन पार्नेल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। इन दोनों ने तीन तीन विकेट लिए। विल जैक्स ने भी एक विकेट लिया। उनको उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच मिला।

राशिद खान ने रचा इतिहास

राशिद खान की टीम को चाहे हार मिली हो पर अफगानिस्तान के इस स्टार खिलाड़ी इस मैच में तीन विकेट ले टी20 क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया। वह अभी काफी युवा है वह आने वाले समय में और भी कई विकेट लेंगे।

ये भी पढ़ें- ICC वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया बना नया बादशाह, न्यूजीलैंड को बड़ा नुकसान, जानिए पाकिस्तान की स्थिती