नीता अंबानी की टीम को नहीं खलेगी जसप्रीत बुमराह की कमी, 27 साल का ये धाकड़ गेंदबाज करेगा टीम का बेड़ा पार!
नीता अंबानी की टीम को नहीं खलेगी जसप्रीत बुमराह की कमी, 27 साल का ये धाकड़ गेंदबाज करेगा टीम का बेड़ा पार!

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होनी है। टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात जायंट्स (GT) का आमना सामना होगा।

गुजरात की टीम गत चैंपियन है ऐसे में वह इस बार भी अपना रुतबा बरकरार रखने की कोशिश करेगी। नीता अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस की टीम में आईपीएल का सबसे अधिक 5 बार खिताब जीता है।

लेकिन पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और अब की सीजन में उसे जसप्रीत बुमराह की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी मगर ऐसा खिलाड़ी में शामिल है जो मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह की कमी महसूस नहीं होने देगा।

इस खिलाड़ी के लौटने से बुमराह की कमी हो रही है पूरी!

आपको बताते चलें कि मुंबई इंडियंस के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण आईपीएल के आगामी सीजन में मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। वह मौजूदा समय में पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुंबई इंडियंस को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे।

मगर मुंबई इंडियंस के खेमे में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल है जो जसप्रीत बुमराह की कमी को महसूस नहीं होने देगा। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर हैं। पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेलने वाले जोफ्रा आर्चर अब खेमे में लौट चुके हैं।

ये भी पढ़ें:जोस बटलर ने ठोकी सेंचुरी तो जोफ्रा आर्चर ने गेंद से मचाया कहर, इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को दी 59 रनों से करारी मात

आईपीएल में जोफ्रा आर्चर के प्रदर्शन पर एक नजर

इंडियन प्रीमियर लीग में इंग्लैंड के क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर अब तक कुल 45 मैच खेल चुके हैं, इस दौरान उन्हें 46 विकेट मिले हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने 195 रन भी बनाए हैं।

गेंदबाजी के अलावा बल्ले से भी योगदान देने वाले जोफ्रा आर्चर आईपीएल के आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं और वह पिछले 2 साल से आईपीएल का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब वह मुंबई इंडियंस के लिए टीम में लौट कर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए ऐसा है मुंबई इंडियंस का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, झेय रिचर्डसन, पीयूष चावला, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, देवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ड्यून जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, आकाश मधवाल और झेय रिचर्डसन।

ये भी पढ़ें:जोस बटलर ने ठोकी सेंचुरी तो जोफ्रा आर्चर ने गेंद से मचाया कहर, इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को दी 59 रनों से करारी मात