Placeholder canvas

T20 विश्व कप फाइनल में केन विलियमसन ने मचाया गदर, बना डाला कई बडे़ रिकार्ड

दो रोमांचक और अविश्वसनीय सेमी-फ़ाइनल रन-चेज़ और हम आज रात को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक नया टी 20 विश्व चैंपियन देखने के लिए तैयार हैं। न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों पक्षों में से किसी को अभी भी टी20 विश्व कप खिताब जीतने का गौरव प्राप्त नहीं हुआ है। आज ये कप किसके नाम होगा इसपर सबकी नजर जमीं हुई है।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक धमाकेदार कप्तानी पारी खेलकर नया रिकॉर्ड बना डाला है। उन्होंने रविवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।

पारी की धीमी शुरूआत की

images 2021 11 14T215913.702

डेरिल मिशेल के जल्द आउट होने के बाद विलियमसन ने पारी को आराम से और धीरे शुरू किया। पहले 21 गेंदों में विलियमसन ने केवल 21 रन बनाये, लेकिन उसके बाद उन्होंने गियर बदल कर आखिरी 22 गेंदों में 60 रन बनाए।

टी वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाया सबसे तेज अर्धशतक

न्यूजीलैंड के कप्तान का अर्धशतक – टी 20 में उनका 14 वां था। उन्होंने केवल 32 गेंदों पर 50 रन बनाए इसी के साथ उन्होंने कुमार संगकारा का फाइनल में 33 रन अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा।

टी वर्ल्ड कप फाइनल में अर्धशतक बनाने वाले दूसरे कप्तान

images 2021 11 14T215947.460

साथ ही वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्धशतक बनाने वाले वह दूसरे कप्तान बने। इससे पहले केवल कुमार संगकारा ऐसा कर पाए थे। उन्होंने 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ 64 रन की पारी खेली थी।

फाइनल में सर्वधिक स्कोर की भी बराबरी की

साथ ही उन्होंने फाइनल में एक बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मार्लन सैमुअल्स के रिकॉर्ड की बराबरी की। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने 2016 के फाइनल में कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रलिया को दिया एक फाइटिंग स्कोर

images 2021 11 14T220018.032

केन की इस पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 173 रन का लक्ष्य दिया है। न्यूज़ीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। इसी के साथ अपने गेंदबाजों को डिफेंड करने के लिए एक अच्छा टोटल दिया है।

ये भी पढ़ें- केन विलियमसन ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 173 रनों का लक्ष्य