आमिर-किरण के तलाक के सवाल पर कंगना बोलीं- मुस्लिम से शादी करने के लिए ही क्यों बदले…

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में एक बयान दिया है और ये बयान आमिर खान और किरण राव के तलाक से सम्बंधित है। जिसकी वजह से कंगना रनौत इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है।

दरअसल, कंगना रनौत ने आमिर खान और किरण राव के तलाक के जरिए मुस्लिम कम्यूनिटी पर निशान साधा है और सवाल उठाया है कि आखिर किसी मुस्लिम के साथ रहने के लिए मुस्लिम क्यों होना पड़ता है। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘एक समय पर पंजाब में ज्यादातर परिवारों में अपने एक बेटे को हिंदू जबकि दूसरे बेटे को सिख बनाने का रिवाज था। ऐसा चलन हिंदुओ और मुस्लिम या सिख और मुस्लिम में देखने को नहीं मिला।

kangana ranaut 7596

 

वहीं उन्हों इस पोस्ट में ये भी कहा कि आमिर खान सर के तलाक के बाद मुझे ताज्जुब हुआ कि अंतरधार्मिक विवाह में बच्चे हमेशा मुस्लिम ही क्यों बनते हैं। क्यों आखिर महिलाएं हिंदू नहीं बनी रह पाती हैं। वक्त बदलने के साथ हमें यह भी बदलना चाहिए। एक पुरानी और उल्टी प्रथा है। अगर एक परिवार में हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, राधास्वामी और नास्तिक साथ रह सकते हैं तो मुस्लिम क्यों नहीं? आखिर क्यों किसी को मुस्लिम से शादी करने के लिए अपना धर्म बदलना पड़ता है?’

आपको बता दें कि आमिर खान ने हाल में अपने फैन्स को जानकारी दी कि उनका दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक हो गया है। आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी की थी और उनका एक बेटा आजाद है। इससे पहले आमिर खान ने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी जिनसे उनका तलाक 2002 में हो गया था। आमिर और रीना के दो बच्चे बेटा जुनैद और बेटी आइरा हैं।