Placeholder canvas

कंगना नहीं ठीक करवाएगी अपना ऑफिस, बोली मेरे पास पैसे नहीं है, इसी में ही कंरूगी काम

New Delhi: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच में इन दिनों जो तनाव पूर्ण जुबानी जंग चल रही है, उसने अब काफी बड़ा रूख ले लिया है। एक्ट्रेस कंगना का मुबंई के पाली हिल में स्थित ऑफिस को BMC ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए अपने बुलडोजर से तोड़ दिया है। 9 सितंबर के दिन एक तरफ जहां कंगना अपने घर मनाली से मुंबई की वापसी फ्लाइट पड़ कर आ रही थी, वहीं दूसरी तरफ BMC ने उनके ऑफिस ने उनके मुंबई पहुंचने से पहले ही उनका ऑफिस तोड़कर ढेर कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि कंगना के ऑफिस की बालकनी समेत उनके ऑफिस के और हिस्सों को भी BMC ने अपने बुलडोजर से तोड़ दिया है।

बुधवार को मुंबई पहुंची कंगना ने अपने ऑफिस के हालत के बारे में सुनने के बाद महाराष्ट के सीएम उद्धव ठाकरे को ओपन चैलेज किया। जिसके बाद गुरूवार को अलगे दिन अपने टूटे ऑफिस का जायजा भी लिया। BMC की तरफ से कंगना को ऑफिस में की गई इस तोड़फोड़ पर बॉम्बे हाई कोर्ट के ऑर्डर आने के बाद रोक दिया गया थी। बता दें कि कंगना के ऑफिस टूटने पर सोशल मीडिया पर कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स और आम लोगों ने अपना दुख जताते हुए BMC पर अपना गुस्सा निकाला है। ऐसे ही एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा- “BMC की बड़ी बड़ी JCB की मशीनों ने कंगना इनते प्यारे ऑफिस को तोड़ दिया, इस ऑफिस को कंगना ने अपने मेहनत की कमाई से बनाया था, जिसका इस तरह से नुकसान हो गया। वकाई ये बहुत ही बुरा दिन था जब एक पूरी सरकार ने एक निडर लड़की पर इस तरह से अकैट किया है।”

इस ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने एक और ट्वीट किया। अपने इस ट्वीट में कंगना लिखा- “मैने अपना ये ऑफिस 15 जनवरी को खोला था। ऑफिस खोलने के कुछ टाइम बाद ही कोरोना आ गया। देश के कई लोगों की तरह मैने भी तब से काम नहीं किया है, ऐसे में मेरे पास ऑफिस को दोबारा बनवाने के पैसे नहीं है। अब से अपने इसी टूटे हुए ऑफिस में काम करूंगी, और ऑफिस को इसी तरह टूटा हुआ रखूंगी और निशानी बनाउंगी कि एक औरत ने दुनिया से टकराने की हिम्मत दिखाई थी।”