Placeholder canvas

टीम इंडिया के लिए ठोक चुका तिहरा शतक, फिर भी चयनकर्ता कर रहे 5 साल से नजरअंदाज, अब टूटा सब्र का बांध

टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है। जहां पर दोनों देशों के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जा चुकी है। वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने आखिरी वनडे मुकाबले में मेजबान टीम को 227 रनों के बड़े अंतर से मात दी है।

भारत के लिए इस मुकाबले में युवा सलामी बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने 210 रनों की शानदार पारी खेली जिसके कारण भारतीय टीम मेजबानों को बड़ी शिकस्त देने में कामयाब रही। ऐसे में टीम इंडिया के एक ऐसे क्रिकेटर ने ट्विटर पर अपनी राय जाहिर की है। जिसे पिछले 5 साल से टीम इंडिया की स्क्वायड में जगह नहीं मिल सकी है।

5 वर्षों से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है यह स्टार खिलाड़ी

घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक जैसी दिग्गज टीम की कैप्टनसी कर चुके करुण नायर (Karun Nair) ने भारत के लिए साल 2016 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था। उसके बाद से ही वह लगातार टीम में जगह बनाने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

करुण नायर ने अपना आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के लिए साल 2017 में खेला था। शनिवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने ईशान किशन की पारी देखकर ट्वीट किया है,’डिअर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दे दो। करुण नायर के ऐसा ट्वीट् करने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं दी।

कई ट्विटर यूजर्स ने इस खिलाड़ी को सराहा और किसी ने हिम्मत दी। करुण नायर की इस पोस्ट पर तकरीबन 2 हजार से अधिक यूजर्स ने कमेंट किया है। वहीं अगर करुण नायर की इस पोस्ट को लाइक करने वालों लोगों की बात करें तो तकरीबन 89 हजार से अधिक यूजर्स करुण नायर की इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद भारतीय सिलेक्टर्स ने जताया भरोसा, टीम इंडिया में हुई वापसी, अब बांग्लादेश के खिलाफ गेंद से बरपाएगा कहर

चेन्नई के मैदान पर भारत के लिए लगाया था तिहरा शतक

कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस बल्लेबाज ने साल 2016 में भारत के लिए मैराथन पारी खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 303 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग (Virendra sehwag) के बाद ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। भारत के लिए करुण नायर से पहले केवल वीरेंद्र सहवाग ने ही 3 शतक लगाया है।

करुण नायर के कैरियर पर एक नजर

टीम इंडिया के लिए करुण नायर ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 6 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने एक मुकाबले में तिहरा शतक लगाया था। ऐसे में उनके खाते में छह टेस्ट मुकाबलों में 374 रन दर्ज हैं। जबकि इस खिलाड़ी को वनडे क्रिकेट में भी दो मुकाबले खेलने का अवसर मिला है।

इन वनडे मुकाबलों में इस खिलाड़ी के बल्ले से 46 रन निकले हैं। करुण नायर ने साल 2016 में जिंबाब्वे के विरुद्ध अपना वनडे डेब्यू किया था मगर दो मुकाबले खेलने के बाद ही इस खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

ये भी पढ़ें :-रोहित, रहाणे और नायर के लिए बजी खतरें की घंटी, फॉर्म में चल रहा यह युवा खिलाड़ी टेस्ट में कर सकता है रिप्लेस