Placeholder canvas

कुवैत को मिली भारत से मदद: कोरोना संकट के बीच भेजे गए डॉक्टरों के दल, खुद विदेश मंत्री ने दी जानकारी

New Delhi: इस मुश्किल समय में पूरी दुनिया के देश एक – दूसरे की भरपूर मदद कर रही हैं। हाल ही में भारत ने कुछ जरुरी देशों को मलेरिया के इलाज में काम आने वाली दवाईयां देने की अनुमति दी थी। जिसके लिए सभी देशों ने भारत को शुक्रियां भी कहा था। वहीं भारत ने एक बार फिर से अपने मित्र देश की मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। दरअसल शनिवार को केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कुवैत समकक्ष शेख सबा अल-खालिद अल-हमीद अल-हमद के बीच कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए भारत की रेपिड रिस्पांस देने वाली टीम स्पेशल विमान से कुवैत पहुंच गई है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि 1 अप्रैल को प्रधान मंत्री मोदी और शेख अल-सबा ने एक टेलीफोन कॉल पर बातचीत की और फैसला किया कि दोनों देशों के अधिकारी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए नियमित संपर्क बनाए रखेंगे और सहयोग के रास्ते बनाते रहेंगे।

उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीटर पर दी। जयशंकर ने एक ट्वीट में लिखा, “भारत की RAPID RESPONSE TEAM कुवैत में पहुंच गई है। #COVID19 पर हमारे दो प्रधानमंत्रियों के बीच चर्चा का पालन किया जा रहा है। ये भारत और कुवैत के बीच विशेष मित्रता को रेखांकित करता है। ”। बता दें कि कुवैत में कोरोना वायरस के लगभग 1,000 मामले सामने आए हैं।

भारत से कुवैत गई मेडिकल टीम वहां दो सप्ताह के लिए वहीं रहेगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है। जिसके दौरान यह टीम पीड़ित व्यक्तियों का टेस्ट करने से लेकर उनका इलाज करने वहां के स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग देने का काम करेंगी। इसके साथ ही भारतीय रेपिड रिपोन्स टीम उन्हें मेडिकल स्पोर्ट भी देगी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कुवैत सरकार के अनुरोध पर रेपिड रिपोन्स टीम की डिप्यूटेशन की गई है।