Placeholder canvas

दिनेश कार्तिक बने पिता, दीपिका ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, रखा ये स्पेशल नाम

इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के घर खुशियों ने दस्तक दी है। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक दूसरी बार पिता बन गए हैं। उन्हें इस बार दोहरी खुशी मनाने का मौका मिला है। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लीकल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है।

दीपिका पल्लीकल स्क्वेर की जानी-मानी खिलाड़ी हैं। बीते दिन गुरुवार को स्पोर्ट्स की दुनिया के ख़ूबसूरत जोड़ी दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी ने अपने ट्विटर हैंडल से फैंस के साथ इस खबर को साझा किया है।

2015 में हुई थी शादी

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और फेमस स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल ने साल 2015 में शादी की थी। दोनों की ये शादी हिंदू और ईसाई रीति रिवाज से संपन्न हुई थी। शादी को हुए 6 साल बीत जाने के बाद दोनों के लिए ये बेहद खुशी का पल है।

दीपिका पल्लीकल और दिनेश कार्तिक ने अपने टि्वटर हैंडल से जानकारी साझा करते हुए बताया कि, वे अब 3 से 5 हो गए हैं। दोनों स्टार खिलाड़ियों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने परिवार के पांच सदस्यों की तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें कार्तिक -दीपिका और उनके दोनों बच्चों के साथ उनका खूबसूरत पेट भी शामिल है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने दोनों बच्चों का नाम कबीर पल्लीकल कार्तिक और जियान पल्लीकल कार्तिक रखा है।”

आईपीएल 2021 का फाइनल खेलने वाली टीम का हिसा थे कार्तिक

फिलहाल दिनेश कार्तिक मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। कार्तिक टीम इंडिया के लिए अभी तक 26 टेस्ट, 94 वनडे और 32 T20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। जबकि कार्तिक आईपीएल में नियमित तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं।

पिछले सीजन में कोलकाता की कप्तानी कर रहे थे, हालांकि उन्होंने केकेआर की कप्तानी यह कहते हुए छोड़ दी थी कि कि उन्हें बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना है। बात करें यदि केकेआर की परफारमेंस की तो दुबई में हाल ही में संपन्न हुए 2021 के आईपीएल टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक की टीम केकेआर फाइनल तक पहुंची थी मगर धोनी की कप्तानी वाली सीएसके से हार गई थी।

फिलहाल हैं टीम इंडिया से बाहर हैं कार्तिक

WhatsApp Image 2021 10 29 at 12.35.38 PM

दिनेश कार्तिक टीम से बाहर होने के बाद भी क्रिकेट की दुनिया में ही मशगूल है। दिनेश कार्तिक क्रिकेट के साथ-साथ क्रिकेट कॉमेंट्री में भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं कार्तिक मार्च में जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी तो वह कमेंटेटर की भूमिका में इस सीरीज का हिस्सा थे इसके अलावा दिनेश कार्तिक बीते दिनों इंग्लैंड में हुए द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी कमेंट्री करते हुए नजर आए थे