Placeholder canvas

14 साल की उम्र में आयरलैंड के लिए डेब्यू, फिर देश छोड़ने का किया फैसला, अब ऑस्ट्रेलिया टीम में बनाई जगह

आगामी समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज (womens) का आयोजन होना है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है।

15 खिलाड़ियों वाली इस टीम में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला किम गार्थ का है। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली बार इंटरनेशनल मुकाबला खेलते हुए दिखाई देंगी।

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था मुकाबला

आपको बताते चलें कि किम गार्थ (Kim Garth) ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने से पहले आयरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुकी हैं। इस आयरिश खिलाड़ी ने आयरलैंड के इए सिर्फ 14 साल की उम्र में ही डेब्यू मुकाबला खेल लिया था।

ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद टीम इंडिया को मिला जहीर खान जैसा खतरनाक गेंदबाज, अकेले दम पर मैच जिताने की रखता क्षमता

यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ पहली बार भारत आएंगी, लेकिन इससे पहले भी वह आयरलैंड के साथ भारत के दौरे पर T20 वर्ल्ड कप में शिरकत करने आ चुकी हैं। इस दौरान आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेला था और कंगारू कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lening) को बोल्ड आउट किया था।

आयरलैंड के लिए अब तक 85 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलकर 12 सौ से अधिक रन बनाने वाली इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 65 विकेट चटका डाले हैं। और अब भी ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में मैदान पर दिखाई देंगी।

प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने आई थी आस्ट्रेलिया और बन गई राष्ट्रीय टीम की सदस्य

मूलतः आयरलैंड की रहने वाली किम गार्थ ऑस्ट्रेलिया की घरेलू WBBL में फैल चुकी हैं। और अब भी ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के लिए मैदान पर उतरेंगी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने से पहले उन्होंने कहा कि उनका सपना पूरा हुआ। ऐसा इसलिए उन्होंने कहा क्योंकि इसके बारे में उन्होंने पहले से नहीं सोचा था और अपने देश से प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया का रुख किया था।

इन खिलाड़ियों को मिली है भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह

आपको बताते चलें कि भारत के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 खिलाड़ियों वाली टीम की अगवाई का जिम्मा एलिसा हीली के कंधों पर है।

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में डरसी ब्राउन, ताहिला मैकग्रा, बेथ मूनी, निकोल कैरी, एश्ले गार्डनर, हीदर ग्राहम, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, बेथ मूनी, फोब लिचफील्ड, एलिस पेरी, मेगान शुट और एनाबेल सदरलैंड को जगह मिली है।

ये भी पढ़ें- 3 दिग्गज भारतीय क्रिकेट, जो भविष्य में टीम इंडिया के बन सकते हैं हेड कोच, आखिरी सबसे प्रबल दावेदार