Placeholder canvas

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कोलकता नाईट राइडर्स को 5 विकेट से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम और कोलकता नाईट राइडर्स की टीम के बीच आईपीएल 2018 का 10वां मैच कोलकता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया. आईपीएल के इस 10वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कोलकता नाईट राइडर्स की टीम को 5 विकेट से हरा दिया है.

आपकों बता दे, कि इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकता नाईट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 138 रन बनाये.

कोलकता के लिए सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 49 रन की पारी ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन ने खेली. वही कोलकता के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक ने 27 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शाकिब अल हसन ने अपने कोटे के 4 ओवर में मात्र 21 रन देकर 2 विकेट लिए है.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस मिले हुए लक्ष्य को 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियम्सन ने 44 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. वही शाकिब अल हसन ने भी 21 गेंदों पर 27 रन की अच्छी पारी खेली.

कोलकता के लिए सुनील नारायण ने 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर एक विकेट लिया. शाकिब अल हसन को उनकी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

सनराइजर्स हैदराबाद की जहां तीन मैचों में यह तीसरी जीत थी. वही कोलकता नाईट राइडर्स की अपने तीसरे मैच में यह दूसरी हार थी. सनराइजर्स हैदराबाद 6 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल पर टॉप में बनी हुई है.