Placeholder canvas

कोलकता नाईट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को एकतरफा मुकाबले में 71 रन के बड़े अंतर से हराया

दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकता नाईट राइडर्स के बीच आईपीएल 2018 का 13वां मुकाबला कोलकता के ईडन गार्डन स्टेडियम पर खेला गया. इस मैच को कोलकता नाईट राइडर्स की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 25 रनों से जीत लिया है.

आपकों बता दे, कि इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकता नाईट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाये. कोलकता के लिए सबसे ज्यादा ज्यादा 35 गेंदों पर 59 रन नितीश राणा ने बनाये. वही आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 12 गेंदों पर 41 रन बना डाले. दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए राहुल तेवतिया ने अपने 3 ओवर में मात्र 18 रन देकर 3 विकेट लिए है.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और मात्र 14.2 ओवर में 129 रन पर आल आउट हो गई और इस मैच को कोलकता नाईट राइडर्स की टीम ने 71 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.

दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए ऋषभ पंत ने जहां 26 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली. वही ग्लेन मैक्सवेल ने भी 22 गेंदों पर 47 रन का अच्छा योगदान दिया. कोलकता के लिए सुनील नारायण और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट अपने नाम किये.

नितीश राणा को उनकी शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया. नितोश ने अपनी 59 रन की पारी में 5 चौके व 4 छक्के लगाये. आपकों बता दे, कि कोलकता की जहां 4 मैचों में यह दूसरी जीत थी. वही दिल्ली की यह चार मैचों में तीसरी हार थी.