2 107

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के आगामी सत्र के लिए दिसंबर महीने की 23 तारीख को कोच्चि में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाना है।

साल 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग 16 वा संस्करण खेला जाएगा। जिसमें आईपीएल खेलने वाली सभी 10 टीमें हिस्सा लेंगी। मगर आईपीएल की नीलामी से ठीक पहले केकेआर की टीम ने अपने एक ऐसे खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है जो साल 2023 के इंडियन प्रीमियर लीग में टीम को खिताब दिलाने का माद्दा रखता है।

शाहरुख खान की केकेआर ने इस खिलाड़ी को कर दिया है रिलीज

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight riders) की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सत्र के लिए मिनी ऑक्शन से पहले ही एक ऐसा कदम उठा लिया है जो उसे आगामी सत्र में भारी पड़ सकता है।

केकेआर ने अपने एक मैच जिताऊ खिलाड़ी को रिलीज करने का फैसला किया है। यहां पर हम बात कर रहे हैं शेल्डन जैक्सन की जिन्होंने हाल ही में संपन्न हुए विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: केकेआर टीम ने चली तगड़ी चाल, हार्दिक पांड्या की चैंपियन टीम के 2 स्टार प्लेयर को अपनी टीम में किया शामिल

इस खिलाड़ी को केकेआर ने रिलीज कर दिया है। साल 2022 की मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने शेल्डन जैक्सन(Sheldon Jackson) को 60 लाख रुपए की बड़ी राशि में अपने साथ जोड़ा था।

डोमेस्टिक क्रिकेट में किया है शानदार परफारमेंस

शेल्डन जैक्सन ने घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए फाइनल मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

फाइनल मुकाबले में खेली गई उनके द्वारा सबकी पारी की बदौलत सौराष्ट्र की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम की है। फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के विरुद्ध शेल्डन जैकसन ने 136 गेंदों का सामना करते हुए 123 रनों की अविजित पारी खेली थी। ऐसे में सौराष्ट्र में 21 दिन पहले ही 5 विकेट खोकर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

शेल्डन जैक्सन के क्रिकेट कैरियर पर एक निगाह

उम्रदराज हो चुके शेल्डन जैक्सन अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान अब तक 80 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेल चुके हैं। इन मैचों में शेल्डन जैकसन ने 19 शतक और 32 अर्धशतक लगाकर कुल 6020 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनका उनका बल्लेबाजी का औसत 50 से अधिक का था। दूसरी तरफ उन्होंने लिस्ट एक क्रिकेट में 77 मुकाबले खेल कर 38.30 की औसत के साथ 9 शतक और 13 अर्धशतक लगाकर 2643 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें :-“हैलो MLA, आप इसकी सच्ची हकदार…”, पत्नी रिवाबा की जीत पर रविंद्र जडेजा की आयी प्रतिक्रिया