Placeholder canvas

KKR vs GT: हार्दिक पांड्या ने जीता टाॅस, गुजरात टाइटंस में 1 तो KKR में हुए 3 बड़े बदलाव, जानें प्लेइंग-11

KKR vs GT: आईपीएल 2022 का 35वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हो रहा है।

गुजरात टाइंटस ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो गुजरात टाइंटस के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब कोलकाता नाइट राइडर्स पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) में एक तो KKR में हुए 3 बड़े बदलाव

आज के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम में 3 बदलाव के साथ उतरी है। केकेआर की प्लेइंग इलेवन में टिम साउदी, सैम बिलिंग्स और रिंकू सिंह की एंट्री हुई है।

आईपीएल 2022 में अब तक ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

2 238

एक तरफ जहां आईपीएल 2022 में अब तक खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को अब तक 7 मैच में सिर्फ 3 में ही जीत हासिल हुई है। तो वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने आईपीएल 2022 में अब तक कुल 6 मुकाबले खेलकर 5 मैच को अपने नाम किए हैं।

ऐसे में मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर काबिज है। वही दूसरी तरफ केकेआर सातवें नंबर पर है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की प्लेइंग इलेवन: वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउदी, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

ये भी पढ़ें- Wisden ने चुने साल के बेस्ट 5 क्रिकेटर, विराट कोहली नहीं बल्कि इन दो भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह