KKR vs LSG: केएल राहुल ने जीता टाॅस, लखनऊ में 3 तो कोलकाता टीम में हुआ 1 बड़ा बदलाव, जानें प्लेइंग-11

KKR vs LSG: IPL 2022 का 66वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच आज, 18 मई को खेला जा रहा है। यह मुकाबला नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस मुकाबले से पहले एक तरफ जहां कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आईपीईल के इस सीजन में कुल 13 मैच खेलकर 6 मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी है और 7 में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आईपीएल के इस सीजन में कुल 13 में से 8 मैच अपने नाम किया है। वहीं 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आकंड़ों के लिहाज से लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम अधिक मजबूत नजर आ रही है।

लखनऊ सुपरजायंट्स ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) टीम के कप्तान केएल राहुल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

KKR में एक तो LSG में हुए तीन बड़े बदलाव

आज के मुकाबले में एक तरफ जहां कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में एक बदलाव किया गया है, जिसमें चोटिल अजिंक्य रहाणे की जगह अभिजीत तोमर को टीम में मौका दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें क्रुणाल पांड्या चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। उनके अलावा दुष्मंता चमीरा और आयुष बदोनी यह मैच नहीं खेल रहे हैं। इन तीनों की जगह मनन वोहरा, एविन लुईस और कृष्णप्पा गौतम को टीम में शामिल किया गया है।

आईपीएल 2022 के प्वाइंट टेबल में ऐसा है KKR और LSG का हाल

LSG vs KKR

जानकारी के लिए आपको बता दें, आईपीएल के 2022 सीजन के अंक तालिका में छठे स्थान पर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम है, जबकि दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम अकं तालिका में तीसरे पायदान पर बनी हुई है।दोनों टीमों के बीच इस सीजन में पहले एक मैच हो चुका है। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम को जीत मिली थी। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बड़ी जीत की जरूरत है।

ये रही लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

ये रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम

वेंकटेश अय्यर, अभिजीत तोमर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़ें- Shoaib Akhtar ने चुनी ऑल टाइम IPL की बेस्ट प्लेइंग 11, धोनी को बनाया कप्तान, देखें पूरी लिस्ट