Placeholder canvas

12 चौके और 4 छक्के…केएल राहुल ने खेली 103 रन की तूफानी पारी, 166 के स्ट्राइक रेट से ठोका शतक

IPL 2022 का 37वां मुकाबला को लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।

हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टॅास हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम निर्धारित 20 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए हैं।

केएल राहुल ने ठोका शतक

3 9

लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो कप्तान KL Rahul रहें। कप्तान केएल राहुल ने 62 गेंद पर शतक जड़ दिया। उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 103 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 166.13 रहा।

कप्तान KL Rahul के अलावा सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 9 गेंद पर 10 रन, मनीष पांडे 22 गेंद पर 22 रन की पारी खेली, हालांकि मार्कस स्टोइनिस बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं कृणाल पांड्या 2 गेंद पर 1 रन और दीपक हुड्डा 9 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए।

लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम निर्धारित 20 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए हैं। ऐसे में अब मुबई इंडियंस को जीत के लिए 169 रन की दरकार है।

ऐसा रहा मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का प्रदर्शन

jaspret bum..

वहीं बात अगर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की करें तो ऋतिक शौकीन 1 विकेट और जसप्रीत बुमराह भी 1 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जयदेव उनादकट और कीरोन पोलार्ड को 2-2 विकेट मिला।

ये रही मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, रिले मेरेडिथ, जसप्रीत बुमराह।

ये रही लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, कुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई।

ये भी पढ़ें- LSG vs MI: रोहित शर्मा ने जीता टाॅस, लखनऊ का स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11