शादी के बंधन में बंधे अथिया शेट्टी-केएल राहुल, हाथों में हाथ डाल लिए 7 फेरे, सामने आईं पहली तस्वीर
शादी के बंधन में बंधे अथिया शेट्टी-केएल राहुल, हाथों में हाथ डाल लिए 7 फेरे, सामने आईं पहली तस्वीर

2023, की पहली सेलेब वेडिंग आखिरकार संपन्न हुई। आज भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल और अथिया शेट्टी विवाह सूत्र में बंधे। पिछले तीन साल से ये दोनों डेट कर रहे थे। आखिरकार इन दोनों ने शादी में बंध कर अपने रिश्ते को नया नाम दिया।

गुपचुप तरीके से की गई शादी, नो फोन पॉलिसी अपनाई गई

जाने माने अभिनेता सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में शादी संपन्न हुई। सुनील शेट्टी अथिया के पिता है। साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में एक बहुत जाना माना नाम भी हैं।

इन दोनों की शादी काफी गुप चुप तरीके से रखी गई। शादी के दौरान नो फोन पॉलिसी भी अपनी गई। जिससे दोनों की शादी की तस्वीर बाहर ने लीक हो।

लगभग 100 मेहमानों को ही बुलाया गया। बताया जा रहा है कि आईपीएल खत्म होने के बाद के एल राहुल एक ग्रैंड रिसेप्शन देंगे। शादी के बाद सुनील शेट्टी और उनके बेटे ने ‘ papparazi ‘ को मिठाई भी बांटी।

ये भी पढ़ें- IPL में नहीं मिला खरीदार, अब बना क्रिस गेल जैसा बड़ा बिग हिटर, छक्कों की बौछार कर अपनी टीम को दिलाई जीत

अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट की शादी की तस्वीर

अब आखिरकार अथिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की पिक्चर पोस्ट की है। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा

” तुम्हारी रोशनी में, मैं प्यार करना सीखती हूं…आज, हमारे सबसे प्रियजनों के सामने, हमने उस घर में शादी की जिसने हमें बहुत खुशी और शांति दी है। आभार और प्यार से भरे दिल के साथ, हम इस यात्रा पर आपका आशीर्वाद चाहते हैं।”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में करेंगे टीम में वापसी

आपको बता दे शादी के कारण के एल हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हो रही सीरीज का हिस्सा नहीं है। वह टी20I सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं है। अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे। फिलहाल उनके बदले ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर टीम से जोड़ा गया हैं।

के एल फिलहाल खराब फॉर्म से भी गुजर रहे है। उम्मीद है कि ये ब्रेक, और पर्सनल लाइफ में इस अहम कदम के बाद वह शानदार तरीके से क्रिकेट में भी वापसी करेंगे। राहुल टीम के सबसे मुख्य खिलाड़ियों में से एक है।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट