Placeholder canvas

IND vs WI: टीम इंडिया को बड़ा झटका, टी-20 सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल-अक्षर पटेल; ये खिलाड़ी लेंगे उनकी जगह

अभी अभी BCCI के ट्विटर एकाउंट द्वारा एक खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आगामी टी20 सीरीज से भारतीय उपकप्तान केएल राहुल और अक्षर पटेल चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। उनके बदले एकदिवसीय सीरीज में मौका नहीं मिलने वाले ऋतुराज और पहले दो ODI में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दीपक हूड्डा को जगह दी गई है।

राहुल हैमस्ट्रिंग इंजरी और अक्षर कोविड रिकवरी के चलते हुए बाहर

बताया जा रहा है कि राहुल को अप्पर लेफ्ट हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है वहीं अक्षर अभी कोविड से रिकवर कर रहें है। फैंस एक बार फिर टी20 में रोहित और केएल की जोड़ी को सालामी बल्लेबाज के रूप में देखने के लिए उत्सुक थे, पर ये खबर पाकर काफी निराश हुए है। रहीं बात अक्षर की तो वह घरेलू सीरीज़ में हमेशा प्रभावी रहें है।

क्षेत्ररक्षण के दौरान राहुल को लगी थी चोट

images 46 3

राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में भी नहीं खेल रहे। दूसरे वनडे में, जब राहुल 49 रन पर रन आउट होने के बाद वापस जा रहे थे, तो उन्हें अपनी पीठ के निचले हिस्से हिस्से में असहजता महसूस करते देखा गया था।

बीसीसीआई ने पुष्टि की राहुल को क्षेत्ररक्षण के दौरान अपनी बाईं हैमस्ट्रिंग में चो’ट लगी और वह कोलकाता के ईडन गार्डन में 16 फरवरी से शुरू होने वाली तीन टी 20 आई श्रृंखला का हिस्सा नहीं होंगे। दूसरी ओर, कोविड से ठीक हो चुके है और उसे T20I टीम में नामित किया गया था। पर यह पता चलता है कि बाएं हाथ के स्पिनर को मैच-फिट घोषित होने से पहले अधिक समय की आवश्यकता होगी।

ऋतुराज और दीपक हुड्डा की खुली किस्मत

images 47 7

राहुल के बदले प्रतिस्थापना के रूप में ऋतुराज आये है। जो आईपीएल में बतौर सालामी बल्लेबाज उतरते है। अब माना जा रहा है कि गायकवाड़ बतौर ओपनर रोहित के साथ बल्लेबाजी करनेंगे। वहीं आल राउंडर के तौर पर अभी तक अच्छा प्रदर्शन करने वाले हुड्डा अक्षर की जगह लेंगे।