Placeholder canvas

केएल राहुल-राशिद खान मुश्किल में फंसे, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने की BCCI से शिकायत!

आईपीएल साल 2022 के लिए तैयारियां जोरों पर हैं ऐसे में आज यानी 30 नवंबर तक आईपीएल खेलने वाली सभी पुरानी आठ टीमों को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को शाम तक उपलब्ध करानी है। इसके पहले ही एक बड़ी खबर सामने आ गई है।

कहा ये जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज राशिद खान और पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले केएल राहुल के साथ इस बार के आईपीएल में शामिल होने वाली दो नई टीमें लखनऊ अहमदाबाद भी मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं।

केएल राहुल की पंजाब किंग्स और राशिद खान की सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने इन दोनों खिलाड़ियों के साथ लखनऊ अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की भी शिकायत बीसीसीआई से की है।

मौखिक रूप से दर्ज कराई है शिकायत

kl rahul aur rashid..2

पंजाब किंग्स और हैदराबाद की टीमों ने बीसीसीआई को अपनी शिकायत में कहा है कि इस बार की आईपीएल में शामिल हो रही लखनऊ और अहमदाबाद की दो फ्रेंचाइजी राशिद खान और केएल राहुल से संपर्क कर उन्हें अपने साथ जोड़ने की जुगत में लगी है।

इसके चलते उनकी फ्रेंचाइजीयों की आगामी योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने मौखिक रूप से राशिद खान और केएल राहुल के खिलाफ शिकायत की है कि यह खिलाड़ी लखनऊ और अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी के संपर्क में हैं।

जानकारी सही पाए जाने पर हो सकती है कार्रवाई

bcci logo new

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी बातचीत में आगे बताया कि यदि यह सारी बातें सही पाई जाती हैं तो इन दोनों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा उन्हें कोई लिखित शिकायत पत्र नहीं मिला है। लेकिन उन्हें मौखिक रूप से इस बात की शिकायत मिली है कि लखनऊ की टीम राशिद खान और के एल राहुल से संपर्क की कोशिश में है।

गौरतलब है कि इस तरह के कृत्य क्रिकेट के भद्रजनों के खेल को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में क्रिकेट की साफ-सुथरी छवि बरकरार रखने के लिए विभिन्न फ्रेंचाइजी को इस तरीके के अनुचित संपर्क करने से बचना चाहिए। जबकि बीसीसीआई द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार ही कोई कदम उठाने चाहिए।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: 30 नवंबर को कहां देख सकते है आईपीएल रिटेंशन का लाइव प्रसारण, जानिए यहां