Placeholder canvas

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल का गरजा बल्ला, 122 के स्ट्राइक रेट से जड़ी शानदार फिफ्टी

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच आज मोहाली में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है।

महज 2 रन बनाकर आउट हुए कोहली

Virat Kohli

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा 9 गेंद पर 11 रन और विराट कोहली 7 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए।

केएल राहुल की शानदार फिफ्टी

हालांकि टीम इंडिया की तरफ से जिस बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वापसी दिलवाई। वो केएल राहुल रहे। केएल राहुल ने 122.22 के स्ट्राइक रेट से 35 गेंद पर 55 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान केएल राहुल ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े।

केएल राहुल के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया। सूर्यकुमार ने महज 25 गेंद का सामना करते हुए 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 46 रन की अहम पारी खेली। फिलहाल खबर लिखे जाने तक 4 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया 127 रन बना चुकी है और 14 ओवर हो चुके हैं।

Head To Head – ऑस्ट्रेलिया और इंडिया

IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब तक 23 टी-20 मुकाबलों में आमने सामने हो चुके हैं। जिनमें से भारतीय टीम अधिक मैच जीतने में सफल रही है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 फॉर्मेट में तकरीबन 67% मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत की सरजमीं पर सात टी-20 मुकाबले खेलें है। जिनमें से चार मैच भारत में जीते हैं और तीन मैच ऑस्ट्रेलिया की झोली में गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में 12 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से सात मैच भारत ने जीते हैं। चार में ऑस्ट्रेलिया को जीत नसीब हुई जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। दोनों देशों के खिलाफ न्यूट्रल वेन्यू पर चार टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से दोनों टीमें 2-2 मैच जीतने में सफल रही हैं।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।