Placeholder canvas

“ईमानदारी से कहूं मुझे नहीं उसे मिलना चाहिए था मैन ऑफ द मैच” केएल राहुल ने बताया कौन था असली हकदार

IND vs SA 2nd T20: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अकेली जा रही तीन टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां पर दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।

मेजबान टीम ने इस मुकाबले में मेहमान टीम को 16 रनों से शिकस्त देकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। हालांकि सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला अभी भी खेला जाना शेष है।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा टीम के अन्य बल्लेबाजों ने भी शानदार काम किया। सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 62 रनों का योगदान दिया।

कप्तान रोहित शर्मा ने 45 रनों की पारी खेली। ऐसे में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार केएल राहुल को दिया गया। प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित होने के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने सराहना करते हुए उन्हें बेजोड़ बताया है।

उपकप्तान ने दिलाई भारत को तेज शुरुआत

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 237 रन लगाए थे। जवाब नहीं मेहमान टीम 221 रन ही बना पाई। मुकाबले में टीम इंडिया को उप कप्तान केएल राहुल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई।

कुछ दिनों पहले तक धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे केएल राहुल ने गुवाहाटी टी-20 मुकाबले में बल्ले से मुंह तोड़ जवाब दिया है। राहुल ने अपनी 57 रनों की पारी के दौरान 28 गेंदें खेलकर 203.57 के स्ट्राइक रेट के साथ बनने वाली की।

केएल राहुल ने बताया कौन था असली हकदार

दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत के उप कप्तान केएल राहुल प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कुछ अहम बातों का खुलासा किया है। उन्होंने अपनी बातचीत में कहा,

“एक सलामी बल्लेबाज के रूप में यह समझना महत्वपूर्ण है कि मैच में क्या आवश्यक है यह वह मानसिकता है जिसमें मैंने हमेशा खेला है और आगे भी करता रहूंगा।

विभिन्न परिस्थितियों में खुद को परखने के लिए संतुष्ट हूं, ईमानदारी से कहूं तो पहले दो ओवर के बाद मेरे और रोहित के बीच बातचीत यह थी कि पिच में गेंद फंस रही है । हमने सोचा था कि 180-185 अच्छा लक्ष्य होगा।”

ये भी पढ़ें- IND vs SA : ये 3 वजह, जिसके चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 में भारत को मिली एतिहासिक जीत, आखिरी सबसे अहम

सूर्यकुमार यादव को मिलता ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार तो होती है और खुशी

मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद उपकप्तान केएल राहुल ने सूर्यकुमार यादव के शानदार प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलना चाहिए था। केएल राहुल मुकाबले में अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने अपनी बातचीत में आगे कहा,

“मैं हैरान हूं कि मुझे मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिल रहा है, सूर्या को मिलना चाहिए था। उसने खेल बदल दिया। दिनेश को हमेशा बहुत अधिक गेंदों का सामना नहीं करना पड़ता है, वह असाधारण थे और साथ ही सूर्य और विराट भी पहली गेंद पर बैक फुट पंच ने मुझे सेट किया।

जब मैं विकेट के दोनों तरफ खेलता हूं तो मुझे पता होता है कि मेरा संतुलन अच्छा है। यह बताता है कि मेरा सिर स्थिर है। भारत में हमेशा भीड़ उमड़ती है। पूरे स्टेडियम में क्रिकेट खेले हुए काफी समय हो गया है, यह देखना काफी अच्छा था।”

ये भी पढ़ें- IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज