Placeholder canvas

IND vs BAN: जीत के बाद केएल राहुल ने दी प्रतिक्रिया, 8 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय

IND vs BAN: पहले टेस्ट में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य दिया था। वहीं दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम केवल 324 रनों पर ही ढेर हो गई।

इस दौरान बांग्लादेश की ओर से जाकिर हसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 रनों की शतकीय पारी खेली वहीं जाकिर हसन के अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने 84 तथा नजमुल हुसैन ने 59 रनों की पारी खेली। वहीं केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम की ओर से स्पिनर अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 सफलताएं प्राप्त की। वहीं अश्विन कुलदीप यादव और उमेश यादव ने भी उनका अच्छा साथ दिया।

कुलदीप यादव ने दोनों पारियों में मिलाकर 8 विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने दूसरी पारी में 3 और बाकी के 5 विकेट पहले पारी में हासिल किए।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: केएल राहुल की एक छोटी गलती पड़ सकती थी टीम इंडिया पर भारी, हारा हुआ मुकाबला ऐसे जीत गई भारत

खेल के अंतिम दिन भारतीय टीम ने 1 घंटे के अंदर ही मैच को अपने नाम कर लिया। आज बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 272 रनों से आगे खेलना प्रारंभ किया था। वही मोहम्मद सिराज ने पहले मेहदी हसन मीराज को आउट कर भारतीय टीम को सातवां विकेट दिलाया, जिसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन ने मैदान पर आकर कुछ आक्रामक शॉट लगाए, हालांकि कुलदीप यादव ने उनकी पारी को 84 रनों पर ही रोक दिया।

वही शाकिब अल हसन के आउट होने के बाद बाकी के 2 विकेट भी बांग्लादेश ने जल्दी ही खो दिए। बता दे कि भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा व आखिरी टेस्ट 22 दिसंबर को खेला जाएगा जोकि ढाका में आयोजित होगा।

181 रनों से टीम इंडिया ने जीता पहला टेस्ट

चटगांव में हुए भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 188 रनों से जीत हासिल करते हुए दो मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 324 रनों पर ही सिमट गई थी इस दौरान कप्तान शाकिब अल हसन ने 84 तथा जाकिर हसन ने 100 रन बनाए थे। वही गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए तो। इसके अलावा अक्षर पटेल ने भारतीय टीम को 4 सफलताएं दिलवाई।

जीत के बाद केएल राहुल ने दी प्रतिक्रिया

बांग्लादेश के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा कि, “‘हमने काफी समय से टेस्ट मैच नहीं खेला था। ऐसे में हमें इस बात की चिंता थी कि लंबे समय तक कैसे हम टिक पाएंगे। हमारे पास जो गेंदबाज हैं उन्होंने पिच पर गेंद को हरकत करवाई। खासकर हमारे तेज गेंदबाज।

इन खिलाड़ियों के बांधें तारीफों के पूल

अपनी बात को जारी रखते हुए केएल राहुल ने आगे कहा, “हम पिछले कुछ समय से यहां हैं। वनडे सीरीज में हम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। जैसा हमने सोचा था।” कप्तान केएल राहुल ने जीत के लिए खास तौर प चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की प्रशंसा की।

केएल राहुल ने कहा, “हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। श्रेयस और पुजारा ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई। इसके अलावा ऋषभ पंत ने भी अच्छी पारी खेली। मैं खास तौर पर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा को लेकर खुश हूं जिन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाकर शतक जड़े।”

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: 3 कारण, चटगांव टेस्ट में बांग्लाेदश के खिलाफ टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, आखिरी सबसे अहम