Placeholder canvas

“वो हमारे लिए अहम खिलाड़ी, जल्द होगी वापसी..”,चटगांव टेस्ट से पहले केएल राहुल का आया बड़ा बयान

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले की अगुवाई का जिम्मा केएल राहुल को सौंपा गया है।

केएल राहुल (KL Rahul) ऐसा चाह रहे हैं कि टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान अंगूठे की चोट से उबर कर वापसी करें। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंगूठे की चोट से उबर कर दूसरे टेस्ट में वापसी करने में कामयाब होंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान फील्डिंग के समय चोटिल हो गए थे रोहित

आपको बताते चलें कि भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में क्षेत्ररक्षण करते समय अंगूठे की चोट खा बैठे थे। जिसके बाद से वे क्रिकेट के मैदान से दूर है और उन पर लगातार बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम निगाह रख रही है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए कप्तान बनाए गए केएल राहुल के अलावा क्रिकेट फैंस भी यही चाहते हैं कि रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मुकाबले से टीम में वापसी करें।

ये भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, देखें लिस्ट

रोहित शर्मा के स्थान पर अभिमन्यु को टीम में किया गया शामिल

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए रोहित शर्मा के स्थान पर अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है।

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम को बांग्लादेश के हाथों वनडे सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। तीसरे मुकाबले में भारत के लिए इशान किशन ने दोहरा शतक लगाकर मेहमान टीम को जीत दिलाई थी।

केएल राहुल को है उम्मीद की दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे रोहित

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए कप्तान बनाए गए केएल राहुल को इस बात की उम्मीद है कि रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मुकाबले से टीम में वापसी करने में कामयाब होंगे। उधर, बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में रोहित की मौजूदगी की खबर मेडिकल टीम बाद में देगी।

केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले से पहले पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “रोहित शर्मा हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वह काफी अनुभवी हैं और हमारी टीम के कप्तान हैं। ऐसी उम्मीद जता रहे हैं कि वह जल्द ठीक होकर दूसरे टेस्ट में वापसी करें।”

गौरतलब है कि भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से चटगांव में खेला जाना है। पहला टेस्ट मुकाबला संपन्न होने के बाद दूसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत 22 दिसंबर से मीरपुर में होगी।

ये भी पढ़ें :IND vs BAN: कुलदीप यादव की एंट्री, केएल राहुल के साथ कौन करेगा ओपनिंग? ऐसी नजर आ सकती है भारतीय प्लेइंग 11